
मॉस्को रूस ने एंटी सैटेलाइट मिसाइल टेस्ट को लेकर पहली बार आधिकारिक बयान दिया है। रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने पुष्टि करते हुए कहा कि हमने एक एंटी-सैटेलाइट सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इससे पहले अमेरिका ने आरोप लगाया था कि रूस के 15 नवंबर को अंतरिक्ष में एक सैटेलाइट को मिसाइल से निशाना बनाया है। अमेरिका ने रूस की आलोचना करते हुए यह भी कहा था कि इस टेस्ट से हजारों की संख्या में अंतरिक्ष कचरा पैदा हुआ है, जिससे बाकी की सैटेलाइटों को खतरा है। रूसी रक्षाा मंत्री ने की पुष्टि रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने वोरोनिश क्षेत्र में पश्चिमी सैन्य जिले में कहा कि हमने वास्तव में एक आशाजनक प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इसने एक पुराने उपग्रह को सटीक तरीके से निशाना बनाया है। उन्होंने दावा किया कि इस पुराने उपग्रह से जो टुकड़े पैदा हुए हैं वे अंतरिक्ष की गतिविधियों के लिए कोई खतरा पैदा नहीं करते हैं। अमेरिकी अधिकारियों और नासा ने लगाया आरोप अमेरिकी अधिकारियों ने सोमवार को रूस पर एक मिसाइल से एक पुराने उपग्रह को नष्ट करने का आरोप लगाया था। उन्होंने इसे लापरवाह और गैर जिम्मेदाराना कार्य करार दिया था। मलबा अंतरिक्ष स्टेशन को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है क्योंकि यह 28,000 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अपनी कक्षा में परिक्रमा कर रहा है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के प्रशासक बिल नेलसन ने कहा कि अंतरिक्ष यात्रियों को अब सामान्य से चार गुना अधिक जोखिम का सामना करना पड़ेगा। अमेरिका बोला- हम करारा जवाब देंगे अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि रूस का एंटी सैटेलाइट मिसाइल टेस्ट अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर अंतरिक्ष यात्रियों के साथ-साथ अन्य मानव अंतरिक्षयान की गतिविधियों के लिए खतरे को बढ़ा देगा। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे ये भी साफ हो गया है कि अंतरिक्ष में हथियारों की तैनाती का विरोध करने का रूस का दावा पाखंड हैं। अमेरिका अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रूस के इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत का जवाब देगा। अमेरिकी विदेश मंत्री ने की रूस की निंदा अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक बयान में कहा कि यह परीक्षण स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करता है कि बाहरी अंतरिक्ष के शस्त्रीकरण का विरोध करने के अपने दावों के बावजूद वह अपने लापरवाह और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के जरिए सभी देशों के लिए बाहरी अंतरिक्ष के उपयोग को जोखिम में डालने को इच्छुक है। हालांकि, रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोसकोस्मोस ने परीक्षण की पुष्टि नहीं की, ना ही इससे इनकार किया है। उसने मंगलवार को जारी एक अस्पष्ट ऑनलाइन बयान में सिर्फ यह कहा कि आईएसएस में मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों की बेशर्त सुरक्षा उसकी मुख्य प्राथमिकता है। रूस ने की एंटी सैटेलाइट मिसाइल टेस्ट की पुष्टि हालांकि, रूस के रक्षा मंत्रालय ने परीक्षण किये जाने और सेवा से बाहर हो चुके एक उपग्रह को नष्ट करने की मंगलवार को पुष्टि की, लेकिन जोर देते हुए कहा कि अमेरिका निश्चित तौर पर जानता है कि मलबे के टुकड़े, परीक्षण के समय और कक्षा में परिक्रमा के मानदंडों के संदर्भ में, अंतरिक्ष स्टेशनों, अंतरिक्ष यान और अंतरिक्ष गतिविधियों को खतरा पैदा नहीं किया और ना ही करेगा। रूसी विदेश मंत्री बोले- यह पाखंड है रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने यह आरोप भी लगाया कि यह कहना पाखंड है कि रूस ने अंतरिक्ष में शांतिपूर्ण गतिविधियों के लिए खतरा पैदा किया है। उल्लेखनीय है कि सोमवार सुबह स्थिति स्पष्ट हो जाने के बाद, आईएसएस पर मौजूद चार अमेरिकी, एक जर्मन और दो रूसी अंतरिक्ष यात्रियों को अपनी कैप्सूल में फौरन आश्रय लेने को कहा गया था।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3FjZvc1
via IFTTT
No comments:
Post a Comment