Tuesday 2 March 2021

https://ift.tt/36CAGd7

फ्लोरिडा मायामी के एक कलेक्टर रॉड्रीगज फ्राइल ने अक्टूबर 2020 में एक ऐसा 10 सेकंड का वीडियो 49 लाख रुपये में खरीदा जो ऑनलाइन फ्री में मौजूद था। हालांकि, हैरान करने वाली बात यह नहीं है क्योंकि पिछले हफ्ते उन्होंने वही वीडियो 48.3 करोड़ में बेच डाला। यह न सिर्फ वीडियो की खासियत दिखाता है बल्कि ऑनलाइन नीलामी की क्रिप्टोकरंसी नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) पर भी चर्चा शुरू हो गई है। इस वीडियो में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पार्क जैसी दिख रही जगह पर घास में पड़े हैं। उनके शरीर पर कई स्लोगन लिए हैं जिनमें से 'लूजर' काफी बड़ा-बड़ा लिखा है। वीडियो में उनके आगे से लोग निकल रहे हैं और कोई उन्हें तवज्जो नहीं दे रहा है। इस वीडियो को डिजिटल आर्टिस्ट माइक विंकलमैन ने बनाया था जिन्हें ऑनलाइन बीपल नाम से जाना जाता है। क्या है NFT? ब्लॉकचेन टेक्नॉलजी की मदद से इसे उनके काम के तौर पर डिजिटल सिग्नेचर के साथ सर्टिफाई कर दिया गया है। NFT एक तरह का डिजिटल ऐसेट है जो कोविड-19 के दौरान चल निकला है। खास बात यह है कि डिजिटल दुनिया में दिलचस्पी रखने वाले लोग और इन्वेस्टर इसके जरिए ऐसी चीजों पर पैसे खर्च करते हैं जो सिर्फ ऑनलाइन होती हैं। 'नॉन-फंजिबल' ऐसे आइटम्स के लिए इस्तेमाल होता है जिन्हें एक्सचेंज नहीं किया जा सकता। इतनी कीमत क्यों? NFT में डिजिटल आर्टवर्क से लेकर स्पोर्ट्स कार्ड्स और यहां तक कि वर्चुअल दुनिया में जमीन तक शामिल होते हैं। OpenSea के मुताबिक इसकी मासिक बिक्री जनवरी में 80 लाख डॉलर से 8.63 करोड़ डॉलर पर पहुंच चुकी है। एक साल पहले मासिक बिक्री सिर्फ 15 लाख डॉलर थी। OpenSea के को-फाउंडर अलेक्स अताला के मुताबिक दिन में 10 घंटे कंप्यूटर पर बिताने वाले इंसान के लिए वही दुनिया है। इसलिए वहां मौजूद आर्ट का डिजिटल दुनिया में काफी महत्व है। बीपल की आर्ट की काफी डिमांड फ्राइल का कहना है कि उन्होंने 10 सेकंड का वीडियो इसलिए खरीदा था क्योंकि वह माइक के काम को पहचानते थे। बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरंसीज के बाद से NFT जैसे ट्रेंड चल निकले हैं और इनकी कीमत भी बढ़ती जा रही है। नीलामीघर Christie's ने हाल ही में बीपल की ही एक तस्वीर की बिक्री लॉन्च की है। यह डिजिटल आर्ट 5000 तस्वीरों का कोलाज है। इसके लिए 30 लाख डॉलर तक की बोली लग चुकी है और 11 मार्च को इसकी नीलामी बंद हो जाएगी।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3kEcYTe
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...