जकार्ता इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा प्रांत में स्थित माउंट सिनाबुंग ज्वालामुखी में मंगलवार को भीषण विस्फोट हो गया। इससे आकाश में करीब 3 किलोमीटर की ऊंचाई तक राख उठ रही है। पिछले साल अगस्त के बाद ज्वालामुखी में पहली बार इतना बड़ा विस्फोट हुआ है। माउंट सिनाबुंग ज्वालामुखी में विस्फोट को देखते हुए अलर्ट के स्तर को दूसरे सर्वोच्च स्तर का कर दिया गया है। माउंट सिनाबुंग ज्वालामुखी में विस्फोट की वजह से अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इससे पहले अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को चेतावनी दी थी कि वे ज्वालामुखी से कम से कम 3 किमी की दूरी पर रहें। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियो में दिखाई पड़ रहा है कि स्थानीय लोग ज्वालामुखी में विस्फोट से भयभीत नजर आ रहे हैं। 'पैशफिक रिंग ऑफ फायर' पर आता इंडोनेशिया ज्वालामुखी में विस्फोट की वजह से नीले आकाश में धुएं का सफेद गुबार देखा जा रहा है। इंडोनेशिया 'पैशफिक रिंग ऑफ फायर' पर आता है। देश में करीब 130 ज्वालामुखी सक्रिय हैं। यह दुनिया में किसी और देश के मुकाबले सबसे ज्यादा हैं। माउंट सिनाबुंग ज्वालामुखी कई सदियों तक शांत पड़ा हुआ था और वर्ष 2010 में फिर इसमें विस्फोट हुआ था। दुनिया में पृथ्वी पर सक्रिय ज्वालामुखियों में सबसे अधिक के आसपास के क्षेत्र में पड़ते हैं। ज्वालामुखियों की इसी संख्या के कारण इस इस इलाके को रिंग ऑफ फायर कहा जाता है। सक्रिय ज्वालामुखियों की संख्या भी इस इलाके में दुनिया में मौजूद ज्वालामुखियों का 50 फीसदी है। सक्रिय ज्वालामुखी इतनी अधिक होने के कारण यहां पृथ्वी पर आनेवाले भूकंप में 75% यहीं आते हैं। प्रभाव क्षेत्र का आकार घोड़े की नाल जैसा पैसेफिक रिंग ऑफ फायर ज्वालामुखियों की अधिकता के कारण भूतल के अंदर होनेवाली कई बड़ी गतिविधियों का केंद्र है। लगभग 25 हजार मील में फैले इस प्रभाव क्षेत्र का आकार घोड़े की नाल जैसा है, जिसमें दक्षिणी अमेरिका के साथ वेस्ट कोस्ट नॉर्थ अमेरिका की तरफ से लेकर निचले हिस्से में जापान और न्यू जीलैंड तक है और एशियाई हिस्से में इसके केंद्र में फिलीपींस और इंडोनेशिया इसके केंद्र में हैं और इसलिए यही भूकंप के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3r3arEl
via IFTTT
No comments:
Post a Comment