
ताइपे नींद आ जाए और सिर के नीचे तकिया की जगह ऊबड़-खाबड़ सतह हो तो उठने पर चेहरा ड्रॉइंग-बुक जैसा दिखने लगता है। जिस चीज पर सोए हों, वही चेहरे पर छप जाती है। यह तो आम बात है लेकिन ताइवान में एक छोटा बच्चा ऐसी ही कलाकारी अपने चेहरे पर देखकर होश खो बैठा। दरअसल, यह बच्चा एक छिपकली पर सो गया था और जागने के बाद उसके चेहरे पर वही छप गई। अब इस बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है। ट्विटर पर जैक्सन लू नाम ने इस वाकये की तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने लिखा कि यह बच्चा होमवर्क करते हुए सो गया। उसे पता नहीं चला कि उसकी बुक पर छिपकली है। जब वह जागा तो चेहरे पर छिपकली का निशान देखकर उसके होश उड़ गए। तस्वीर में साफ दिख रहा है कि बच्चा इससे कितने परेशान हुआ लेकिन लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर उसे पता कैसे नहीं चला कि उसके गाल के नीचे एक जीव है? कई लोग तस्वीर को शेयर करके मजे ले रहे हैं, तो दूसरों का कहना है कि अगर उनके साथ ऐसा हुआ तो उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा। वहीं, कई लोगों को इस बात का भी बुरा लगा कि छिपकली का क्या हुआ होगा जो इतनी देर तक दबी रही हो। कुछ लोगों ने यह भी शक जताया है कि यह चिपकली असली नहीं, प्लास्टिक की रही होगी।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2PiWYdv
via IFTTT
No comments:
Post a Comment