
लाल सागर में मंगलवार की घटना को लेकर विस्तृत जानकारी नहीं मिली है। हालांकि यह घटना ऐसे वक्त में हुई है जब ईरान के साथ परमाणु संधि को लेकर दुनिया के देशों से बातचीत शुरू होने के बीच इजराइल और ईरान के बीच छद्म युद्ध के तहत पश्चिम एशिया में जहाजों को निशाना बनाकर हमले किये जा रहे हैं।
सऊदी अरब ने भी घटना को लेकर तत्काल कोई जानकारी नहीं दी है।
ब्रिटिश नौसेना द्वारा संचालित ब्रिटेन की मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस ने सिर्फ इतना बताया कि वह ‘‘घटना से अवगत’’ है और इस संबंध में जांच जारी है।
निजी समुद्री सुरक्षा कंपनी ड्रायड ग्लोबल ने इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी दिये बगैर कहा कि उसे एक जहाज पर ‘‘हमले’’ की सूचना मिली है।
समु्द्री सुरक्षा कंपनी नेप्च्यून पी2पी ग्रुप ने बताया कि उसे यानबू बंदरगाह के दक्षिणी प्रवेश द्वार के पास काले धुंए का गुबार दिखने की सूचना मिली।
ब्रिटिश समुद्री सुरक्षा कंपनी एंब्रे ने कहा कि यानबू और रबीग बंदरगाहों के बीच पश्चिमी सऊदी अरब के तट पर ‘‘किसी घटना’’ के होने की आशंका है। कंपनी ने कहा कि इससे पहले सुबह सऊदी के बंदरगाह यानबू के तट पर एक जहाज से धुंआ उठते देखा गया। क्षेत्र में कई टैंकर मौजूद रहते हैं।
एंब्रे ने बताया कि यानबू में किंग फहद बंदरगाह निगरानी केंद्र से समुद्री वीचएफ रेडियो के जरिये एक संदेश प्रसारित कर जहाजों को अपनी सतर्कता बढ़ाने के लिए सचेत किया गया तथा किसी भी संदिग्ध परिस्थिति की निगरानी करने के लिए कहा गया।
एपी सुरभि मनीषा
मनीषा
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3aIjnc7
via IFTTT
No comments:
Post a Comment