
लंदन, चार मई (एपी) अंतरिक्ष से होकर आई शराब अब धरती पर बिक्री के लिये उपलब्ध हैं लेकिन दाम ‘सातवें आसमान’ पर हैं। प्रसिद्ध नीलामी घर क्रिस्टी ने मंगलवार को कहा कि वह फ्रेंच वाइन की एक बोतल की नीलामी कर रहा है जो एक साल से भी ज्यादा समय तक धरती से बाहर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर रखी गई थी।
नीलामी घर को उम्मीद है कि शराब के पारखी इसे खरीदने के लिये 10 लाख डॉलर तक की कीमत अदा कर सकते हैं।
अंतरिक्ष (वायुमंडल से बाहर) में कृषि की संभावना को तलाश रहे शोधकर्ताओं द्वारा नवंबर 2019 में शराब की 12 बोतल आईएसएस में भेजी थी जिनमें से एक ‘द पेट्रस 2000’ भी है।
फ्रांस में इसका स्वाद चखने वाले एक मदिरा विशेषज्ञ के मुताबिक 14 महीनों बाद धरती पर लौटी इस शराब के स्वाद में हल्का बदलाव आया है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3b2S4JB
via IFTTT
No comments:
Post a Comment