Friday, 28 May 2021

https://ift.tt/36CAGd7

इस्‍लामाबाद भारत में तबाही मचा रहा कोरोना वायरस वेरिएंट B.1.617.2 अब पड़ोसी देश पाकिस्‍तान पहुंच गया है। भारत में मिले कोरोना वायरस वेरिएंट का पहला केस पाकिस्‍तान में सामने आया है। पाकिस्‍तान पहले से ही ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के स्‍ट्रेन से जूझ रहा है। अब भारतीय स्‍ट्रेन ने इस संकट को कई गुना और बढ़ा दिया है। पाकिस्‍तान में दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस का बेहद घातक वेरिएंट भी पहुंच गया है। पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थान ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के स्‍ट्रेन B.1.617.2 से संक्रमित होने के 5 मामले पकड़े हैं। संस्‍थान के प्रवक्‍ता साजिद खान ने डॉन अखबार से कहा कि मई 2021 के पहले सप्‍ताह में लिए नमूनों में भारत में मिले कोरोना वायरस वेरिएंट के मामले जीनोम जांच के दौरान मिले हैं। यही नहीं दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस वेरिएंट के भी सात मामले सामने आए हैं। वुहान से फैला कोरोना अब तक अपने कई रूप बदल चुका खान ने कहा कि पाकिस्‍तान में पहली बार भारत में मिले कोरोना वेरिएंट का पहला केस सामने आया है। उन्‍होंने कहा कि इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। भारत में कोरोना वायरस के कहर के बाद पाकिस्‍तान ने भारत से यात्रियों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया था। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के मुताबिक कोरोना वायरस का यह घातक स्‍ट्रेन अब 50 से ज्‍यादा देशों में फैल चुका है। बता दें कि चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस अब तक अपने कई रूप बदल चुका है। विश्व में कोरोना के मामले 16.96 करोड़ से ज्यादा पूरे विश्व में कोरोना के मामले बढ़कर 16.96 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी में अब तक कुल 35.2 लाख लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने साझा किए हैं। पूरे विश्व में कोरोना मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 169,623,439 और 3,525,023 है। दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 33,999,680 और 607,726 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 27,547,705 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। कोरोना के कारण हुई मौतों के मामले में ब्राजील 456,753 दूसरे नंबर पर है। भारत तीसरे स्‍थान पर है। पाकिस्‍तान में आध‍िकारिक आंकड़ों के मुताबिक अब तक 20 हजार से ज्‍यादा लोग कोरोना वायरस से मारे गए हैं।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3urQ0Sh
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...