
वॉशिंगटन/बर्लिन यूरोप में तैनात अमेरिका के महाविनाशक परमाणु हथियारों की गोपनीयता अब खतरे में पड़ गई है। अमेरिकी परमाणु बमों की सुरक्षा के लिए तैनात सैनिकों ने याद रखने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लोकप्रिय वेबसाइटों पर फ्लैश कार्ड बनाया। इसमें उन्होंने परमाणु हथियारों की ठीक-ठीक जगह और अत्यंत गुप्त सुरक्षा प्रोटोकॉल को डाल दिया जो अब सार्वजनिक हो गया है। इन्वेस्टिगेटिव वेबसाइट बेलिंगकैट ने अमेरिकी सैनिकों की इस भारी गलती का खुलासा किया है। विभिन्न जगहों पर बनाए शेल्टर से खुद को परिचय कराने के लिए चेग प्रेप, क्विजलेट और क्राम वेबसाइटों पर अमेरिकी सैनिकों ने डिजिटल फ्लैश कार्ड बनाया। इसमें उन्होंने परमाणु बमों के ठिकानों, सुरक्षा प्रोटोकॉल सिड्यूल और पहचान संख्या डिटेल को भी डाल दिया था। 'परमाणु बम में से 5 गरम हैं और बाकी 6 अन्य ठंडे' यूरोप में अमेरिका के 6 परमाणु ठिकाने हैं और बेलिंगकैट के पत्रकार ने बेहद साधारण ऑनलाइन सर्च के बाद अमेरिकी सैनिकों के फ्लैश कार्ड को तलाश लिया। इन्हीं ठिकानों पर परमाणु बम रखे जाते हैं। उन्होंने पाया कि चेग वेबसाइट पर 70 फ्लैश कार्ड हैं। इसका नाम स्टडी दिया गया था। इसमें नीदरलैंड में स्थित वोलकेल हवाई ठिकाने पर बने शेल्टर्स की पूरी जानकारी थी। इन्हीं शेल्टर्स के अंदर परमाणु बम रखा गया है। एक फ्लैश कार्ड में सवाल पूछा गया था कि वोलकेल ठिकाने पर कितने परमाणु बम हैं? इसके जवाब में कहा गया था 11। एक अन्य कार्ड में कहा गया था कि 11 परमाणु बम में से 5 'गरम' हैं और बाकी 6 अन्य 'ठंडे' हैं। अन्य फ्लैश कार्ड में से इटली के एविआनो एयर बेस, तुर्की, बेल्जियम और जर्मनी के अमेरिकी परमाणु ठिकानों के बारे में जानकारी दी गई है। कुछ कार्ड के अंदर सुरक्षा कैमरे जैसी गोपनीय जानकारी के बारे में भी बता दिया गया है। बेलिंगकैट के इस खुलासे के बाद बवाल मचा हुआ है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3fX5oAS
via IFTTT
No comments:
Post a Comment