Tuesday, 1 June 2021

https://ift.tt/36CAGd7

रोसेउ करेबियन मीडिया आउटलेट असोसिएट टाइम्स के मुताबिक के बड़े भाई चेतन चीनूभाई चोकसी ने डोमिनिका में विपक्षी पार्टी के नेता लेनक्स लिंटन से दो घंटे के लिए मुलाकात की थी। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीनूभाई ने लिंटन को ऑफर दिया था कि अगर विपक्ष संसद में इस मामले को दबाने में मदद करेगा तो चुनाव में उसे चंदा दिया जाएगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चेतन न लिंटन को दो लाख डॉलर टोकन मनी भी दिया और आगे और ज्यादा पैसे देने का वादा किया। नेताओं पर उठे सवाल चेतन चोकसी Diminco NV नाम की हीरों और जेवरों की एक कंपनी चलाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चेतन को 2019 में नीरव मोदी की लंदन के कोर्ट में सुनवाई के दौरान भी देखा गया था। वहीं, लिंटन ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट के ऊपर मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी को लेकर निशाना साझा है। उन्होंने सवाल किया है कि डोमिनिका का प्रशासन इस केस में क्यों संलिप्त है। स्केरिट के अलावा ऐंटीगा के प्रधानमंत्री गैस्टॉन ब्राउने की भी आलोचना की गई है। उन्होंने कहा है कि डोमिनिका को चोकसी को ऐंटीगा नहीं भारत भेजना चाहिए। जांच टीम डोमिनिका रवाना उधर, जांच एजेंसी सीबीआई के एक उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के नेतृत्व में विभिन्न एजेंसियों के अधिकारियों की एक टीम डोमिनिका गई है और यदि इस कैरिबियन द्वीप देश की अदालतें फरार हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत निर्वासित करने की अनुमति देती हैं तो उसे वापस लाया जा सकेगा। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस टीम में सीबीआई के दो सदस्य हैं। अधिकारियों की टीम डोमिनिका पहुंच गई है जहां चोकसी का मामला कल (स्थानीय समयानुसार) डोमिनिका के उच्च न्यायालय के समक्ष सुनवाई के लिए लाया जाएगा। ऐंटीगा से हुआ था गायब चोकसी 23 मई को ऐंटीगा से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था जहां वह 2018 से एक नागरिक के रूप में रह रहा है। उसे पड़ोसी डोमिनिका में अवैध रूप से प्रवेश करने पर हिरासत में लिया गया था। चोकसी को वापस लाने और स्थानीय अभियोजकों के साथ समन्वय के लिए अधिकारियों की टीम डोमिनिका पहुंच गई है। टीम स्थानीय अभियोजकों के साथ समन्वय कर रही है ताकि उच्च न्यायालय के समक्ष अपना पक्ष बेहतर तरीके से पेश किया जा सके। टीम का यह भी तर्क है कि चोकसी अब भी भारतीय नागरिक है और उसके खिलाफ इंटरपोल रेड नोटिस जारी है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3i8TyGF
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...