Thursday, 1 July 2021

https://ift.tt/36CAGd7

इस्लामाबाद अफगानिस्तान में तालिबान सहित बाकी आतंकी संगठनों को शह देना पाकिस्तान को अब भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। मंगलवार को दो अलग-अगल आतंकी हमलों में के पांच जवान मारे गए। बताया जा रहा है कि इन हमलों में कई जवान घायल भी हुए हैं, जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री शेख रशीद ने कबूला था कि तालिबानी आतंकियों के कई परिवार पाकिस्तान में पनाह लिए हुए हैं। पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी तालिबान के साथ पाकिस्तान के संबंधों को खुलेआम स्वीकार चुके हैं। उत्तरी वजीरिस्तान में पाक सेना के दो जवान ढेर पाकिस्तानी सेना की प्रॉपगैंडा विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि अफगानिस्तान के अंदर से आतंकवादियों ने उत्तरी वजीरिस्तान कबायली जिले के द्वातोई इलाके में एक सैन्य चौकी पर गोलीबारी की। इस हमले में पाकिस्तानी सेना के दो जवान 43 साल के हवलदार सलीम और 35 साल के लांस नायक परवेज मारे गए। सूत्रों के अनुसार, आतंकवादियों ने अफगान के पक्तिका से पाकिस्तानी सेना के ऊपर यह हमला किया था। पाकिस्तान ने आतंकवाद के लिए अफगानिस्तान की निंदा की आईएसपीआर के बयान में कहा गया है कि इस्लामाबाद लगातार काबुल से अपनी तरफ प्रभावी सीमा नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए कहता रहा है। दिखावे के लिए पाकिस्तान ने कहा कि वह आतंकवादी गतिविधियों के लिए अफगानिस्तान की धरती के लगातार इस्तेमाल की कड़ी निंदा करता है। जबकि, पूरी दुनिया यह सच्चाई जानती है कि अफगानिस्तान के आतंकियों को पालने-पोसने में पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है। दक्षिण वजीरिस्तान में हुआ दूसरा हमला इस बीच, दक्षिण वजीरिस्तान कबायली जिले के तिआर्जा तहसील के न्यू कला में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। हमले में तीन जवान मारे गए, जबकि कई अन्य घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने हमले में रॉकेट और हल्की मशीनगनों का इस्तेमाल किया था। बता दें कि इन आतंकियों को पैसे और हथियार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई मुहैया करवाती है। कई बार आपसी दुश्मनी के कारण ये आतंकी पाकिस्तानी सेना पर हमला कर देते हैं।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3xniaAt
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...