
सोल अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेना के बीच युद्धाभ्यास पर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बेहद शक्तिशाली बहन किम यो जोंग भड़क उठी है। किम यो जोंग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस युद्धाभ्यास से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढे़गा। उत्तर कोरियाई नेता ने यह भी कहा कि इससे दोनों देशों के नेताओं के बीच आपसी विश्वास बहाली के प्रयासों को भी झटका लगेगा। दक्षिण कोरिया के साथ विदेशी संबंधों को देख रही किम यो जोंग ने कहा, ‘कुछ दिन से मैं यह अप्रिय खबर सुन रही हूं कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका की सेनाओं के बीच युद्धाभ्यास निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप आगे बढ़ सकता है।’ उत्तर कोरियाई शासक की बहन ने कहा कि इससे दोनों कोरिया के बीच तनाव फिर से भड़केगा और बेहतर संबंधों की संभावना कम होगी। उत्तर और दक्षिण कोरिया बातचीत को बहाल करने पर सहमत किम यो जोंग ने कहा, ‘हमारी सरकार और सेना इस बारे में करीब से नजर रखेगी कि दक्षिण कोरिया अगस्त में शत्रुतापूर्ण अभ्यास करता है या फिर कोई और बड़ा निर्णय करता है।’ बताया जा रहा है कि दक्षिण कोरिया का रक्षा मंत्रालय अमेरिका के साथ कथित रूप से यह बात कर रहा है कि गर्मियों में हर साल होने वाला युद्धाभ्यास कहां और कब किया जाए जिससे उसके उत्तर कोरिया के साथ संबंध खराब न हों। अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच पिछले अभ्यास कंप्यूटर के जरिए किए गए थे। इससे पहले पिछले सप्ताह उत्तर और दक्षिण कोरिया आपसी बातचीत की लाइन को फिर से बहाल करने पर सहमत हुए थे। एक करीब एक साल पहले उत्तर कोरिया ने एक संयुक्त संचार ऑफिस को विस्फोटकों से उड़ा दिया था। यह ऑफिस केइसॉन्ग में सीमा पर बनाया गया था।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3A2IujU
via IFTTT
No comments:
Post a Comment