Saturday 28 August 2021

https://ift.tt/36CAGd7

काबुल तालिबान के खौफ से अफगानिस्तान छोड़कर भागने का इकलौता ठिकाना था काबुल एयरपोर्ट। इसकी सुरक्षा अमेरिका के हाथ में थी। अफरातफरी तो कभी गोलीबारी की आवाजों के बीच ऐसी कई तस्वीरें सामने आ रही थीं जिनमें अमेरिकी सैनिक डरे हुए अफगान नागरिकों, खासकर बच्चों के साथ मुस्कान बांटते नजर आ रहे थे। इन्हीं में से एक तस्वीर थी मरीन सार्जेंट निकोल जी की। एक मासूम को गोदी में लिए 23 साल की निकोल ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की थी और लिखा था- 'मुझे मेरे काम से प्यार है'। 26 अगस्त को एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती बम विस्फोट में निकोल की जान चली गई। 'लोगों की मदद करते हुए चली गईं...' कैलिफोर्निया के सैक्रेमेंटो की निकोल जी और मैलरी हैरिसन बेस्ट फ्रेंड्स थीं। तीन साल तक दोनों एक-दूसरे की रूममेट रहीं। आज मैलरी याद कर रही हैं कि निकोल की गाड़ी तो खड़ी है लेकिन उनकी दोस्त हमेशा के लिए चली गईं। मैलरी ने एक फेसबुक पोस्ट में निकोल को याद करते हुए लिखा है, 'मैं यह सच्चाई स्वीकार नहीं कर पा रही हूं कि मैं उसे अब नहीं देख पाऊंगी। वह ऐसा काम करते हुए चली गई जिससे उसे प्यार था, HKIA (हामिद करजई इंटरनैशनल एयरपोर्ट) पर लोगों की मदद करते हुए।' 'अचानक...आप अफगानिस्तान जाते हैं और वापस नहीं आते' मैलरी ने आगे लिखा है, 'हमारी पीढ़ी इराक और अफगानिस्तान से आए सैनिकों की कहानियां कई साल से सुन रही है लेकिन वे कहानियां हमसे अलग लगती रहीं। आपने शांति के वक्त में सेना जॉइन की तो लगा नहीं कि वैसा कुछ अनुभव करना होगा। वे कहानियां शक्तिशाली और हिला देने वाली होती हैं, प्रेरक होती हैं। आपको पता है कि ऐसा हो सकता है और आप ट्रेन भी होते हैं...' वह आगे लिखती हैं, '...अचानक बुरे लोग बुरे काम करते हैं और आप अफगानिस्तान जातें और कुछ वापस नहीं आते। आपके दोस्त कभी घर वापस नहीं आते...उसकी गाड़ी यहां खड़ी है और लोग उसके सामने से गुजरते हैं। युद्ध की कहानियां और झंडे में लिपटे ताबूत अब दूर नहीं लगते।' 'सूरज की रोशनी की तरह थी' निकोल की शादी भी एक सैनिक से ही हुई थी। निकोल ने अपने पति जैरड जी के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनका प्यार साफ झलकता है। दोनों छुट्टियों और खास मौकों पर अपने प्यार का इजहार दुनिया के सामने करने से नहीं हिचकिचाते थे। कुछ महीने पहले ही जैरड भी सार्जेंट बने थे। मिस्टी ने गोफंडमी पेज पर लिखा है, 'उनके बीच ऐसा बॉन्ड था जो मैंने कभी नहीं देखा और मैं यह सोचकर टूट गई हूं कि जैरड ने अपना प्यार खो दिया। वह जैरड के लिए सबकुछ थी, उसकी जिंदगी में सूरज की रोशनी की तरह...निकोल ने सबसे बड़ा बलिदान दिया है।'


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3sV9pfm
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...