
काबुल अफगानिस्तान में तालिबान शासन आने को लेकर दुनिया का सबसे बड़ा डर सच साबित होता दिख रहा है। दुनिया के कई देशों, खासकर भारत के लिए चिंता का सबब रहे आतंकी संगठन अल-कायदा ने तालिबान को अफगानिस्तान फतह के लिए बधाई दी है। यही नहीं, इसी तर्ज पर 'कश्मीर और दुनिया की दूसरी इस्लामिक जमीनों को इस्लाम के दुश्मनों से छुड़ाने के लिए आजादी' हासिल करने को भी कहा है। 'कश्मीर भी आजाद हो' अमेरिकी सेना ने पूरी तरह से अफगानिस्तान छोड़ दिया है और उसके आखिरी सैनिक के जाते ही तालिबान ने अफगानिस्तान की 'पूरी आजादी' का ऐलान किया था। इसके बाद अल-कायदा ने बयान जारी किया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान को बधाई देने के साथ ही कहा है- 'लेवंट, सोमालिया, यमन, कश्मीर और बाकी सभी इस्लामिक जमीनें इस्लाम के दुश्मनों के शिकंजे से आजाद हो जाएं। दुनियाभर में मुस्लिम कैदियों को आजादी मिले।' अल-कायदा की मौजूदगी चिंता का विषय तालिबान के साथ अमेरिका शांति समझौता इसी शर्त पर करता रहा कि अल-कायदा को अफगानिस्तान की जमीन पर पनपने नहीं दिया जाएगा और देश में उसकी वापसी नहीं होगी। अमेरिका अफगानिस्तान से तालिबान को खत्म करने के इरादे से आया भी अल-कायदा की वजह से ही था। वहीं, भारत के लिए भी यह अहम है कि अफगानिस्तान की जमीन से उसके खिलाफ आतंकी गतिविधियों और हमलों को अंजाम न दिया जाए। 'अमेरिका को भगा दिया' अल-कायदा ने अपने संदेश में कहा है, 'ईश्वर का शुक्रिया जिसने अमेरिका को बेइज्जत किया और हरा दिया..अमेरिका की कमर तोड़ दी, वैश्विक छवि खराब कर दी और भगा दिया..अफगानिस्तान की इस्लामिक धरती से।' आगे कहा है, 'अफगानिस्तान साम्राज्यों का कब्रगाह है और इस्लाम का अभेद्य किला। अमेरिका की हार के साथ अफगानिस्तान ने दो सदियों के अंदर तीसरी बार सफलता से एक बाहरी साम्राज्यवादी ताकतों को बाहर निकाल दिया।' बयान में कहा गया है, 'अमेरिका के शैतान साम्राज्य की हार शोषित दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत है। इस घटनाक्रम से साबित होता है कि जिहाद के रास्ते ही जीत और सशक्तिकरण हो सकता है।'
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2YhHQSg
via IFTTT
No comments:
Post a Comment