
मस्कट भारत से ओमान जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। ओमान के प्रशासन ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को अपनी मंजूरी दे दी है। इसका मतलब अब कोवैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वाले लोगों को ओमान में क्वारंटीन नहीं होना पड़ेगा। पहले कोवैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन की मंजूरी न मिलने के कारण दुनियाभर के कई देशों ने शक जताया था। अब खुद डब्लूएचओ भी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को अगले हफ्ते तक अपनी स्वीकृति दे सकता है। भारत बायोटेक ने भी किया ट्वीट ओमान में भारतीय दूतावास और इस वैक्सीन को बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। दोनों ही ट्वीट में बताया गया है कि भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके को क्वारंटीन की जरूरत के बििना ओमान की यात्रा के लिए स्वीकृत कोविड-19 टीकों की सूची में शामिल किया गया है। इससे भारत से ओमान जाने वाले उन यात्रियों को सुविधा होगी जिन्होंने कोवैक्सीन टीका लगवाया है। ओमान यात्रा के लिए स्वीकृत टीकों में शामिल कोवैक्सीन बयान में कहा गया है कि मस्कट स्थित भारतीय दूतावास को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ओमान की सरकार ने ओमान की यात्रा के लिए स्वीकृत कोविड-19 टीकों की सूची में कोवैक्सीन को शामिल किया है। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने इस बारे में 27 अक्टूबर को एक अधिसूचना जारी की। भारत से ओमान जाने वाले सभी यात्री, जिन्होंने अनुमानित आगमन तिथि से कम से कम 14 दिन पहले कोवैक्सीन की दो खुराक ले ली है, वे अब क्वारंटीन की जरूरत के बिना ओमान की यात्रा कर सकेंगे। इन देशों ने पहले ही दी है कोवैक्सीन को मंजूरी 1. मेक्सिको यह उन देशों में शामिल है जहां Covaxin लगवा चुके भारतीयों को यात्रा करने की अनुमति है। देश का हेल्थ रेगुलेटर Cofepris भारत के Covaxin टीके को इमर्जेंसी यूज के लिए अधिकृत कर चुका है। मेक्सिको में अभी क्वारंटीन से जुड़ी कोई अनिवार्य जरूरत नहीं है। हालांकि, जिनमें कोविड के लक्षण दिखते हैं, उन्हें क्वारंटीन किया जा सकता है। 2. नेपाल कोवैक्सीन की दोनों डोज ले चुके भारतीय नागरिक नेपाल जा सकते हैं। सभी यात्रियों को वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाना पड़ता है। अंतिम डोज देश में जाने से 14 दिन पहले लिया गया हो। 3. ईरान जिन भारतीय नागरिकों को कोवैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं, वे ईरान भी जा सकते हैं। ईरान ने इसकी अनुमति दी हुई है। अराइवल पर 96 घंटों के भीतर किया गया निगेटिव पीसीआर टेस्ट देखा जाता है। रिपोर्ट नहीं होने पर 14 दिन के क्वारंटीन का नियम है। 4. मॉरीशस सरकार अपने यहां कोवैक्सीन को मान्यता देती है। वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके लोगों से सर्टिफिकेट दिखाने के लिए कहा जाता है। दूसरा डोज लिए हुए कम से कम 14 दिन बीत चुके हों। 5. फिलीपींस फिलीपींस ने भी भारत बायोटेक के टीके को अप्रूवल दिया हुआ है। फुली वैक्सीनेटेड उन्हीं को माना जाता है जिन्हें दूसरा डोज लिए हुए 14 दिन बीत चुके होते हैं। 6. जिम्बाब्वे इस अफ्रीकी देश ने भी भारतीय वैक्सीन को मान्यता दी हुई है। अपेक्षा की जाती है कि लोग देश पहुंचने पर 10 दिन क्वारंटीन में रहें। ऐसा वैलिड निगेटिव पीसीआर टेस्ट दिखाने के बाद करना है। जिनके पास मान्य निगेटिव पीसीआर टेस्ट नहीं है, उन्हें मना किया जा सकता है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3EqiHV3
via IFTTT
No comments:
Post a Comment