Monday, 15 November 2021

https://ift.tt/36CAGd7

ब्रसेल्‍स आर्जेंटीना के बाद अब यूरोपीय देश स्‍पेन में विशालकाय डायनासोर टाइटनोसौर के एक घोसले से 30 अंडे सुरक्ष‍ित अवस्‍था मिले हैं। पुरातत्‍वविदों ने इन अंडों को उत्‍तरी स्‍पेन के लोआरे खुदाई स्‍थल से दो टन चट्टान से निकाला है। माना जा रहा है कि अभी 70 और अंडे पत्‍थर के नीचे दबे हो सकते हैं। टाइटनोसौर लंबी गर्दन वाले डायनासोर होते थे जो करीब 6.6 करोड़ साल पहले खत्‍म हो गए थे। ये अंडे सितंबर महीने में मिले थे और अब इनका ऐलान किया गया है। प्रांरभिक जांच से पता चला है कि ये घोसले टाइटनोसौर के थे जिसकी लंबी गर्दन और विशाल पूंछ होती थी। इसकी पूंछ 66 फुट तक हो सकती थी। यूनिवर्सिटी ऑफ जारागोजा के जीवाश्‍म विज्ञानियों के एक दल ने नोवा यूनिवर्सिटी लिस्‍बन के साथ मिलकर इस खुदाई को अंजाम दिया है। नोवा यूनिवर्सिटी से जुडे़ मोरेनो-अजांजा ने कहा कि साल 2020 में दो घोसलों की खुदाई की गई थी। 5 लोगों के दल ने 50 दिनों तक 8 घंटे खुदाई की अजांजा ने कहा कि चट्टानों से करीब 30 अंडे मिले हैं। उन्‍होंने कहा, 'साल 2021 में चलाए गए अभियान का मुख्‍य उद्देश्‍य एक विशाल घोसले को निकालना था जिसमें कम से कम 12 अंडे थे। ये अंडे चट्टान के अंदर दबे हुए थे जिसका वजन 2 टन था।' अजांजा ने बताया कि कुल 5 लोगों के दल ने 50 दिनों तक 8 घंटे खुदाई की ताकि डायनासोर के घोसले को निकाजा जा सके। बाद में इसे बुलडोजर की मदद से निकाला जा सका। उन्‍होंने बताया कि इस तरह की विशाल चट्टान को निकालना बेहद असामान्‍य था। अजांजा ने कहा कि 10 छोटी चट्टानों को वहां से निकालकर लोआरे के वेयरहाउस में रखा गया है। इसे बाद में म्‍यूजियम में रखा जाएगा। म्‍यूजियम में लोग जान सकेंगे कि ये अंडे कैसे जीवाश्‍म बन गए। इससे पहले आर्जेंटीना में डायनासोर के 100 से ज्‍यादा अंडे मिले थे। ये प्राचीन अंडे आर्जेंटीना में डायनासोर के एक घोसले से मिले थे। इन अंडों से दुनिया में पहली बार डायनासोर के झुंड में रहने के व्‍यवहार के बारे में पता चला था। इन अंडों में अभी भ्रूण बने हुए हैं। आर्जेंटीना में मिले डायनासोर शाकाहारी होते थे आर्जेंटीना में मिले इन अंडों के स्‍कैन से पता चला है कि ये सभी डायनासोर की एक ही प्रजाति से ताल्‍लुक रखते थे। इस प्रजाति का नाम Mussaurus patagonicus था। ये लंबी गर्दन वाले डायनासोर शाकाहारी होते थे। बताया जा रहा है कि यह डायनासोर का घोसला 19 करोड़ 30 लाख साल पुराना है और इसमें अभी 100 से ज्‍यादा अंडे मौजूद हैं। इन अंडों की मदद से अब जीवाश्‍मविज्ञानी शुरुआती डायनासोर की प्रजातियों के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3CmanED
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...