बर्लिन जर्मनी की राजधानी के ठीक सामने एक राजनयिक का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। यह शव सड़क के किनारे फुटपाथ पर पड़ा हुआ पाया गया था। जर्मन अधिकारियों ने मृत पाए गए एक रूसी राजनयिक को के लिए काम करने वाला एक गुप्त एजेंट माना है। स्थानीय पुलिस अभी तक मौत के कारणों का स्पष्ट तौर पर पता नहीं लगा सकी है। 19 अक्टूबर को सड़क के किनारे मिला था शव सीएनएन ने जर्मनी की न्यूज वेबसाइट डेर स्पीगल के हवाले से बताया कि 35 वर्षीय राजनयिक का शव 19 अक्टूबर की सुबह मिला था। पहली नजर में रूसी राजनयिक की मौत दूतावास की ऊपरी मंजिल से नीचे गिरने से हुई लग रही थी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं था कि वह क्यों गिर गया या मौत का कारण क्या था। जर्मन अधिकारियों ने बताया 'खुफिया एजेंट' डेर स्पीगल और खोजी साइट बेलिंगकैट की रिपोर्ट है कि मृत राजनयिक को 2019 से बर्लिन में रूसी दूतावास में दूसरे सचिव के रूप में मान्यता दी गई थी। लेकिन, जर्मन सुरक्षा अधिकारियों का मानना है कि वह रूस की आंतरिक सुरक्षा और काउंटर इंटेलिजेंस सर्विस एफएसबी (FSB) का अंडरकवर एजेंट था। वह रूसी खुफिया एजेंसी में काफी ऊंचे ओहदे पर तैनात भी था। रूस ने बताया दुखद हादसा, जांच न करने को कहा रूसी दूतावास ने अपने मृतक अधिकारी का नाम बताए बिना हादसे को दुखद करार दिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि रूसी दूतावास अपने राजनयिक के शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया था। रूस ने डिप्लोमेटिक इम्यूनिटी का हवाला देते हुए जर्मन अधिकारियों के इस मामले में जांच न करने का आग्रह किया है। जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने भी रूसी राजनयिक के मौत की पुष्टि की है, लेकिन ज्यादा जानकारी नहीं दी। रूस ने मीडिया रिपोर्ट को खारिज किया रूसी दूतावास ने एक बयान में कहा कि 19 अक्टूबर, 2021 को एक रूसी राजनयिक के साथ एक दुखद दुर्घटना हुई। राजनयिक के शरीर को उसकी मातृभूमि में भेजने से संबंधित सभी औपचारिकताओं को डिप्लोमेटिक इम्यूनिटी के अनुसार जर्मनी के सक्षम कानून प्रवर्तन और चिकित्सा अधिकारियों के साथ तुरंत सुलझा लिया गया। दूतावास ने कहा कि हम इस दुखद घटना के संदर्भ में कई पश्चिमी मीडिया में छपी अटकलों को बिल्कुल गलत मानते हैं।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3mPSU2X
via IFTTT
No comments:
Post a Comment