Tuesday, 16 November 2021

https://ift.tt/36CAGd7

लंदन लीवरपूल में अस्‍पताल के बाहर टैक्‍सी में धमाका करने वाले की पहचान हो गई है। 32 साल के इमाद जमील अल-स्‍वीलमीन ने कार के भीतर ही खुद को उड़ा लिया। अभी तक की जांच बताती है कि इमाद ने 8 साल पहले मिडल ईस्‍ट से यूके आने पर ईसाई धर्म अपना लिया था। डीड के जरिए उसने अपना नाम बदलकर एन्‍जो अलमेनी कर लिया। ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, उसने ऐसा असाइलम की अप्लिकेशन में खुद को और 'वेस्‍टर्न' और 'कम मुस्लिम' दिखाने की नीयत से किया। इमाद की मां ईराक से थीं और रिपोर्ट्स के मुताबिक उसकी परवरिश दुबई में हुई। यह भी दावा है कि इमाद ने अपने दोस्‍तों को बताया था कि वह सीरिया से आया है। हालांकि उसके जॉर्डन का नागरिक होने की पुष्टि हो चुकी है। यूके में असाइलम चाहता था इमादडेली मेल ने उन क्रिश्चन वॉलंटियर्स से बात की जिन्‍होंने यूके आने पर इमाद को अपने पास रखा। मैल्‍कम हिचकॉट और उनकी पत्नी ने अखबार से कहा, 'वह अगस्‍त 2015 में कैथेड्रल आया था और कन्‍वर्ट होना चाहता था। उसने अल्‍फा कोर्स लिया और नवंबर में पूरा कर लिया। फिर उसने इस्‍लाम से ईसाई धर्म में परिवर्तन किया और मार्च 2017 तक ईसाई के रूप में उसकी पुष्टि हो चुकी थी। वह उस समय बेसहारा था और हमने उसे आसरा दिया।' हिचकॉट के फेसबुक पेज पर संदिग्‍ध की कई तस्‍वीरें मौजूद हैं। कैब के भीतर ही बना डाला बमकैब के भीतर हुए धमाके में संदिग्‍ध आतंकी मारा गया और ड्राइवर डेविड पेरी घायल हैं। पेरी ने इमाद के इरादे भांपकर कार को लॉक कर दिया था ताकि बाकी लोगों को नुकसान न हो। अभी तक इमाद का मकसद साफ नहीं है मगर माना यही जा रही है कि असाइलम से इनकार के चलते उसने यह कदम उठाया। अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जो बम था जो मौके पर ही टैक्‍सी के भीतर बनाया गया था। बम बनाने के लिए किसी बॉल-बियरिंग डिवाइस का इस्‍तेमाल किया गया। सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई है। टैक्‍सी ड्राइवर की बहादुरी... वर्ना न जाने क्‍या हो जाताअगर टैक्‍सी के ड्राइवर ने कार को लॉक नहीं किया होता तो बहुत सारी जिंदगियां खतरे में होतीं। इमाद ने लीवरपूल के महिला अस्‍पताल के बाहर धमाका किया। अस्‍पताल में महिलाएं और नवजात बच्‍चे भर्ती हैं। इमाद ने जब देखा कि कैब से बाहर नहीं निकल सकते तो उसे भीतर ही डिवाइस डेटोनेट कर दी। 43 साल के डेविड पेरी कुछ सेकेंड्स बाद ही गाड़ी से कूदते देखे जा सकते हैं। अस्‍पताल में कुछ घंटे भर्ती रहने के बाद वे अब घर पर रिकवर कर रहे हैं। लीवरपूल के महिला अस्पताल के बाहर हुई घटना को पुलिस ने आतंकवादी घटना घोषित किया है। खुफिया एजेंसी ‘MI 5’ भी मामले को देख रही है। ऐंटी-टेररिस्‍ट पुलिस के प्रमुख रस जैक्सन के अनुसार, ऐसा लगता है कि टैक्सी के यात्री ने ‘IED’ बनाया था जिसमें विस्फोट हो गया। पुलिस ने पहले तीन संदिग्‍धों को हिरासत में लिया था। जैक्सन ने कहा कि चौथे संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया गया है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/327sq4X
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...