Monday, 1 November 2021

https://ift.tt/36CAGd7

वॉशिंगटन मंगल ग्रह पर शहर बसाने का सपना देख रहे अमेरिकी अरबपति एलन मस्‍क की कंपनी स्‍पेसएक्‍स के अंतरिक्ष यान क्रू ड्रैगन का टॉयलेट खराब होने के कारण अब अंतरिक्षयात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। आलम यह है कि क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान को बिना बाथरूम के ही इस महीने अंतरराष्‍ट्रीय स्‍पेस स्‍टेशन रवाना किया जाएगा ताकि वहां से ऐस्‍ट्रोनॉट को वापस लाया जा सके। कई घंटे लंबी इस यात्रा के दौरान 4 अंतरिक्षयात्रियों को कई बार अपना अंडरगार्मेंट बदलना होगा। नासा के व्‍यवसायिक क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टिव स्टिच ने कहा कि टॉयलेट खराब होने की वजह से अंतरिक्षयात्रियों को 'अंडरगार्मेंट' पर भरोसा करना होगा। दरअसल, पिछले महीने पृथ्वी की कक्षा में अंतरिक्ष की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान स्पेसएक्स के इंस्पिरेशन 4 मिशन एयरक्राफ्ट में एक खराबी आ गई थी। अंतरिक्षयान का टॉयलेट खराब हो गया था जिसके कारण यूरिन कैप्सूल के अंदर लीक होने लगा। स्‍पेसएक्‍स का रॉकेट बिना टॉयलेट के ही रवाना होगा नासा के लिए काम कर चुके स्पेसएक्स के उपाध्यक्ष विलियम गेरस्टेनमेयर ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि यूरिन कैप्सूल की फर्श के नीचे इकट्ठा होता है। उन्होंने कहा कि हमने इस पर ध्यान नहीं दिया। यहां तक कि चालक दल ने भी इसे तब तक नोटिस नहीं किया जब तक वे वापस नहीं आ गए। जब हमें कैप्सूल वापस मिला तो हमने फर्श के नीचे देखा और पाया कि इंस्पिरेशन4 के फर्श के नीचे गंदगी फैली हुई है। एक ट्यूब अलग होकर फर्श के नीचे फंस गई थी जिससे टॉयलेट से यूरिन रिसने लगा था। कंपनी अब नए डिजाइन पर नासा के हस्ताक्षर करने की उम्मीद कर रही है। एलन मस्क की स्पेसएक्स क्रू-3 मिशन के लिए पुराने टॉयलेट डिजाइन का इस्तेमाल कर रही है जो एक नए बैच को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन ले जा रहा है। हालांकि क्रू-3 मिशन दूसरे कैप्सूल का इस्तेमाल करेगा, जिसे हाल ही में 'Endurance' नाम दिया गया है। खबरों के मुताबिक अब स्‍पेसएक्‍स का रॉकेट बिना टॉयलेट के ही रवाना होगा।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3Ez7NMY
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...