Monday, 15 November 2021

https://ift.tt/36CAGd7

बीजिंग चीन में कोरोना वायरस के मामलों में फिर तेजी देखी जा रही है। इस कारण स्थानीय प्रशासन ने कई शहरों में एहतियाती उपायों को लागू किया है। चीन ने उत्तर-पश्चिमी शहर दालियान में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद झुआंगे युनिवर्सिटी कैंपस को सील कर दिया है। इतना ही नहीं, इस यूनिवर्सिटी में रहने वाले 1500 छात्रों को क्वारंटीन भी किया गया है। छात्रों को होटल-हॉस्टलों में किया गया 'कैद' स्थानीय प्रशासन ने आदेश जारी कर कहा है कि ये छात्र आने वाले कुछ दिनों तक हॉस्टल और होटलों के अंदर ही रहें। इन छात्रों को अपने आवास से बाहर निकलने से मना किया गया है। सैकड़ों छात्रों को कुछ समय के लिए होटलों में ठहराया गया है, ताकि उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा सके। ये छात्र अब ऑनलाइन कक्षाएं ले रहे हैं और यहां तक की भोजन भी अपने कमरों में कर रहे हैं। चीन ने संक्रमण के खिलाफ अपनाई है जीरो टॉलरेंस चीन ने संक्रमण के खिलाफ शून्य-सहनशीलता की नीति अपना रखी है। लॉकडाउन इसका नवीनतम उदाहरण है। इसने लोगों के जीवन और उनकी आजीविका को बहुत प्रभावित किया है। नए दिशानिर्देशों के तहत बीजिंग में बुधवार से देश के अन्य हिस्सों से विमान, ट्रेन, बस या कार से आने वाले सभी लोगों को संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली जांच रिपोर्ट दिखानी होगी, जो जांच यात्रा से 48 घंटे के अंदर कराई गई हो। चीन में अभी तक कोरोना से 4636 लोगों की मौत चीन में अभी तक कोविड-19 के 98,315 मामले सामने आए हैं और 4,636 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 32 नए मामले सामने आए है, जिनमें से दालियान में 25 मामले सामने आए। जिसके बाद से चीन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। सामान्य लक्षण पाए जाने पर हर एक व्यक्ति का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। संक्रमण मिलने पर पूरे क्षेत्र को किया जा रहा सील अधिकारी लगातार अपने-अपने क्षेत्रों पर नजर रख रहे हैं। उन्हें आदेश दिया गया है कि किसी भी जगह से कोरोना के मामले मिलने पर उस क्षेत्र को तत्काल सील किया जाए और संपर्क में आए लोगों की जांच की जाए। इतना ही नहीं, लोगों को भी निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे अपने घरों से कम से कम बाहर निकलें। लोगों को एक बार में ज्यादा मात्रा में खाने-पीने की चीजें खरीदने को भी कहा जा रहा है। (एजेंसी के इनपुट के साथ)


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3wPEV0s
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...