Tuesday, 2 November 2021

https://ift.tt/36CAGd7

अंकारा तुर्की में पुरातत्‍वविदों को खुदाई में 5 हजार साल पुरानी दो भव्‍य मूर्तियों के धड़ मिले हैं। ये मूर्तियां प्राचीन यूनान की प्‍यार की देवी अफरोडाइट और शराब के देवता डायोनयसस की हैं। ये मूर्तियां पश्चिमी तुर्की के एक प्राचीन शहर से मिली हैं जहां दुनिया में सबसे पहले शेयर बजार खुले थे। पहले की खुदाई में मूर्तियों के निचले हिस्‍से मिले थे लेकिन अब तुर्की के ऐजानोई शहर में 5 हजार साल पुरानी मूर्तियों के धड़ मिले हैं। प्रत्‍येक धड़ को लाइमस्‍टोन पर बहुत खूबसूरत तरीके से उकेरा गया है। प्‍यार की देवी का धड़ 19 इंच लंबा और शराब के देवता का धड़ 17 इंच का है। इस स्‍थल की खुदाई करने वाले गोखान कोस्‍कून ने तुर्की की एजेंसी अनादोलू से कहा कि यह दोनों धड़ उनके लिए बहुत महत्‍वपूर्ण खोज है। इससे पता चलता है कि यूनान का बहुदेववाद रोमन काल में अपने महत्‍व को खोए बिना ही लंबे समय तक बना रहा। 3 हजार ईसापूर्व के अवशेष मिले रोमन काल में ऐइजानोई एक बेहद महत्‍वपूर्ण शहर था। यहां पर यूनानी देवता जीउस का मंद‍िर था और स्‍टेडियम-थ‍िएटर आदि मौजूद था। ऐइजानोई शहर इस कबीले का मुख्‍य शहर था जो उस समय फरयगिआन्‍स और जीउस के मंदिर के तहत शासित था। यहां पर 3 हजार ईसापूर्व के अवशेष मिले हैं। इस प्राचीन शहर की खोज सबसे पहले यूरोपीय यात्रियों ने साल 1824 में की थी। हालांकि यहां पर खुदाई 1926 से ही शुरू हो पाई। अभी जिस इलाके में खुदाई हो रही है, उससे लगता है कि यह मूर्तियों को बनाने का कारखाना था जहां शानदार मूर्तियां बनाई जाती थीं। इससे पहले कुछ पुरातत्‍वविदों ने ऐलान किया था कि उन्‍हें यूनानी देवी Hygieia की मूर्ति मिली है। यह यूनानी देवी स्‍वास्‍थ्‍य और सफाई के लिए जानी जाती थीं। इन मूर्तियों से प्राचीन यूनानी देवी-देवताओं के बारे में कई अहम जानकारी मिल रही है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3GFFQF3
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...