
बीजिंग स्वशासित द्वीप ताइवान के खिलाफ किसी भी चीनी सैन्य कार्रवाई के गंभीर सुरक्षा और आर्थिक परिणामों की चेतावनी दिये जाने के बाद चीन ने बुधवार को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर निशाना साधा। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि आबे ने 'बेतुकी बात की, ताइवान के मुद्दों पर उंगलियां उठाईं और चीन के आंतरिक मामलों पर गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी की'। उन्होंने कहा कि चीन 'इसका कड़ा विरोध करता है और इसकी निंदा करता है।' वेनबिन ने दैनिक ब्रीफिंग में पत्रकारों से कहा, 'किसी को भी राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए चीनी लोगों के संकल्प, दृढ़ इच्छाशक्ति और मजबूत क्षमता को कम करके नहीं आंकना चाहिए।' उन्होंने कहा कि चीन ने इसका कड़ा विरोध जताया है। आबे ने ताइपे स्थित एक थिंक टैंक को ताइवान-जापान संबंधों पर एक ऑनलाइन भाषण में कहा था, 'मुझे लगता है कि जापान, ताइवान और सभी लोकतांत्रिक देशों को राष्ट्रपति शी चिनफिंग और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं से गलत रास्ते पर नहीं जाने का आग्रह करते रहना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'सैन्य साहसिक कार्य करना आर्थिक आत्महत्या जैसा होगा।'
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3d6jYVO
via IFTTT
No comments:
Post a Comment