Thursday, 2 December 2021

https://ift.tt/36CAGd7

सेंटियागो लैटिन अमेरिकी देश चिली में डायनासोर की एक अजीब प्रजाति मिली है। इस डायनासोर में घातक हथियार की तरह से पूंछ होती थी। इस तरह की पूंछ अभी किसी अन्‍य डायनासोर में नहीं मिली है। यह डायनासोर 6.5 फुट लंबा होता था। क्रिटेशस काल का यह छोटा हथियारबंद डायनासोर 7.1 से 7.4 करोड़ साल पहले पाया जाता था। चिली के दक्षिणी इलाके पटागोनिया के मगाल्‍लान्‍स प्रांत में इस डायनासोर का पूरा कंकाल मिला है। नेचर जर्नल में छपे ताजा शोध में कहा गया है कि इस डायनासोर का नाम Stegouros elengassen है और इसकी लंबी पूंछ का विकास इस तरह से हुआ है, जैसे हथियार हो। इसी वजह से इस डायनासोर को अजीब माना जा रहा है। इस डायनासोर की पूंछ में सात समतल हड्डियां मिली हैं जो आपस में जुड़ी हुई हैं। इसे देखकर लग रहा है जैसे कोई पत्‍ता हो। इस शोध के मुख्‍य लेखक सर्गियो सोटो ने कहा कि यह पूंछ बहुत ज्‍यादा आश्‍चर्यजनक है। नई प्रजाति के डायनासोर के पास 'हथियार', पतले पैर सर्गियो ने कहा कि इस डायनासोर की पूंछ को देखकर लगता है, जैसे यह अमेरिका में पाए जाने वाले रैटलस्‍नेक की पूंछ या कंटीली पूंछ वाली छिपकली हो। इन जीवों के विपरीत डायनासोर के अंदर मजबूत हड्ड‍ियां भी हैं। इसकी पूंछ को देखकर लगता है कि जैसे यह अमेरिकी महाद्वीप में पाए जाने वाले आर्माडिलो की तरह से है। आर्माडिलो भी अब विलुप्‍त हो चुके हैं। यूनानी भाषा में Stegouros का मतलब 'ऊंची पूंछ' होता है। इस डायनासोर के जीवाश्‍म को साल 2018 में पाया गया था। इस तरह के डायनासोर 7 करोड़ साल पहले धरती के उत्‍तरी हिस्‍से में ज्‍यादा पाए जाते थे लेकिन इसका तत्‍कालीन दक्षिणी गोंडवाना इलाके में पाया जाना अपने आप में दुर्लभ है। उत्‍तरी गोलार्द्ध में पाए जाने वाले डायनासोर के विपरीत इस नई प्रजाति के डायनासोर के पास हल्‍का हथियार, पतले पैर और छोटा आकार होता था। इससे यह भी संकेत मिलता है कि उस इलाके में इस डायनासोर के समय में तापमान गरम था।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3IoG4Bx
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...