Snowy Owl: न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में ध्रुवीय उल्लू देखा गया है। 1890 के बाद से यह पहला मौका है जब यहां यह दुर्लभ उल्लू देखा गया है।
अमेरिका के न्यूयॉर्क में पक्षी प्रेमियों के लिए इन दिनों अलग उत्साह का माहौल है। दरअसल, यहां सेंट्रल पार्क में एक नया मेहमान आया है जिसे 130 साल बाद देखा गया है। यह है Snowy Owl या ध्रुवीय क्षेत्रों में पाया जाने वाला खास उल्लू। इस खूबसूरत चिड़िया को देखकर प्रशासन के साथ-साथ आम लोग भी हैरत में पड़ गए और अब इसका ख्याल रखने के लिए पूरी सावधानी बरती जा रही है। जानकारी के मुताबिक यह उल्लू सिर्फ दो बार ही यहां देखा गया है और आखिरी बार इसको 1890 में यहां देखा गया था। (फोटो: @TheBenStadler)
अदाएं देख हैरत में लोग
मैनहैटन बर्ड अलर्ट ने इस खूबसूरत पक्षी के बारे में ट्वीट किया तो उसे देखने के लिए लोगों का तांता लगने लगा। सेंट्रल पार्क और पूरे मैनहैटन में दुर्लभ पक्षियों पर नजर रखने वाले बर्ड अलर्ट ने इसका वीडियो ट्वीट किया था। इसमें यह उल्लू कुछ कौओं के पास देखा जा सकता था। लोग इसकी अदाएं देखकर इसके और भी दीवाने हो गए हैं। किस तरह यह कौओं से बिना परेशान हुए आराम से पार्क में टहल रहा है, इसे देखकर लोग अचरज में हैं। (फोटो: @sierrablzr)
खास होते हैं ये पक्षी
लोग इसे पास से देखने जा रहे हैं, तो कुछ इस दुर्लभ नजारे को कैमरे में कैद कर इतिहास का हिस्सा बन रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें और वीडियो खूब शेयर किए जा रहे हैं। उल्लू अपनी गर्दन को किसी भी दिशा में 270 डिग्री यानी करीब-करीब पूरा घुमा सकते हैं और जब वे ऐसा करते हैं तो अद्भुत लगते हैं। ध्रुवीय उल्लू Bubo scandiacus हाई आर्कटिक में सबसे बड़ा शिकारी पक्षी होता है। (फोटो: @TheBenStadler)
लोग याद रखें नियम
इसके साथ ही इसे देखने आ रहे लोगों की संख्या बढ़ने के साथ अमेरिकन बर्डिंग असोसिएशन ने लोगों को नियम याद दिलाए हैं। असोसिएशन का कहना है कि उल्लू आसपास मौजूद लोगों, उनके दौड़ने-भागने, आवाजों से परेशान हो जाता है। यह दुर्लभ चिड़िया इस नए शहरी माहौल में डरे नहीं या परेशान न हो, इसके लिए लोगों को संभलकर इसके आसपास पेश आना चाहिए। इसके लिए कोड ऑफ एथिक्स भी जारी किया गया है। (फोटो: @jacquelineUWS)
Birdwatchers in New York City got a mega-rare treat. This snowy owl flew into Central Park yesterday, triggering a… https://t.co/WIPqbeJIa1
— CBS This Morning (@CBSThisMorning) 1611840721000
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2MAUTIL
via IFTTT
No comments:
Post a Comment