काठमांडू पिछले साल अगस्त के बाद से पहली बार 24 घंटे में से कोई मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। देश में अब तक कोविड-19 के कारण 2,020 मौतें हुई हैं। मंत्रालय ने कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से बुधवार को तीन मौतें, मंगलवार को छह और सोमवार को 10 मौत होने की सूचना दी थी। मंत्रालय ने कहा कि नेपाल में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से संबंधित कोई मौत नहीं हुई। मंत्रालय ने कहा पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 213 नए मामले आए, जिससे देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,70,588 हो गई। बृहस्पतिवार तक, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 3,203 है। मंत्रालय के अनुसार, अब तक 2,65,365 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। पिछले 24 घंटों में, 296 लोगों को छुट्टी दे दी गई। नेपाल में कोविड मरीजों के ठीक होने की दर 98 प्रतिशत है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3cluCZM
via IFTTT
No comments:
Post a Comment