Friday 12 November 2021

https://ift.tt/36CAGd7

टोक्‍यो भारत से उलट जापानी ट्रेनों को समय की पाबंदी के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है और देश में इसका पालन बहुत ही सख्‍ती से किया जाता है। ताजा घटना में मात्र 1 मिनट ट्रेन लेट होने पर ड्राइवर की सैलरी से 36 रुपये काट लिए गए। ट्रेन ड्राइवर ने अब अपनी रेल कंपनी जेआर वेस्‍ट के खिलाफ मुकदमा करके 14,42,857 रुपये का हर्जाना मांगा है। ड्राइवर की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। जापानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ड्राइवर को सुबह एक खाली ट्रेन को ओकायामा स्‍टेशन पर ले जाना था लेकिन वह दूसरे ड्राइवर से टेकओवर लेने के लिए गलत प्‍लेटफॉर्म पर लेकर चला आया। बाद में उसे अपनी गलती का अहसास हुआ और वह तुरंत भागकर सही प्‍लेटफार्म पर चला गया। इसकी वजह से दोनों ही ड्राइवरों के बीच ट्रांसफर में दो मिनट की देरी हो गई। इसकी वजह से ट्रेन के छूटने में भी एक मिनट की देरी हो गई। ड्राइवर ने कंपनी की ओर से की गई कटौती को स्‍वीकार नहीं किया ट्रेन भी डिपो के वेयरहाउस में खड़ी होने में एक मिनट लेट हो गई। इस महीने रेल कंपनी ने शुरू में 85 येन ड्राइवर की सैलरी से काटा और दावा किया कि दो मिनट की देरी के दौरान उसने कोई श्रम नहीं किया। बाद में कंपनी ने ड्राइवर के इस मामले को लेबर कोर्ट में ले जाने के बाद जुर्माने को घटाकर 56 येन या करीब 36 रुपये कर दिया। इसके बाद भी ड्राइवर ने कंपनी की ओर से की गई कटौती को स्‍वीकार नहीं किया। ड्राइवर ने तर्क दिया कि इस देरी की वजह से ट्रेन या यात्रियों के टाइमटेबल में कोई वास्‍तविक गड़बड़ी नहीं हुई क्‍योंकि यह ट्रेन घटना के समय खाली थी। उधर, कंपनी का कहना है कि उसने 'काम नहीं तो पैसा नहीं के सिद्धांत' का पालन किया है। कर्मचारी के देरी से आने या बिना कारण बताए गायब रहने की वजह से काटा है। कर्मचारी ने मानवीय भूल के लिए सैलरी काटने पर कंपनी की आलोचना की। इसके बाद ड्राइवर ने मार्च महीने में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और मानसिक प्रताड़ना के लिए हर्जाना मांगा।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/30m0NnX
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...