वॉशिंगटन अमेरिका की प्रसिद्ध विमान निर्माता कंपनी बोइंग भारतीय वायुसेना को () ऑफर करने जा रही है। इसके लिए बोइंग को अमेरिका के बाइडन प्रशासन की मंजूरी भी मिल गई है। भारत में बोइंग डिफेंस एंड स्पेस के लड़ाकू विमान बिक्री प्रमुख अंकुर कनगलेकर ने कहा कि एफ-15ईएक्स भारतीय वायुसेना को भविष्य के लिए एक मल्टी-रोल एयरक्राफ्ट की जरूरतों को पूरा कर सकता है। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस विमान के प्रदर्शन की कोई बराबरी नहीं की जा सकती है। दिन-रात सहित सभी मौसमों में उड़ सकता है F-15EX बोइंग को अमेरिकी सरकार से एफ-15ईएक्स का निर्माण करने के लिए लाइसेंस मिला है, जिससे इसकी भारत को आपूर्ति किये जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। यह बहु-भूमिका निभाने वाले लड़ाकू विमानों का नवीनतम और सर्वाधिक उन्नत प्रारूप है तथा यह सभी मौसम में और दिन एवं रात में भी उड़ान भर सकता है। कंपनी ने कहा कि एफ-15ईएक्स का प्रदर्शन अगले हफ्ते बेंगलुरु में शुरू हो रहे एयरो इंडिया शो में किया जाएगा। बेहद घातक है F-15EX लड़ाकू विमान F-15EX को मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट माना जाता है। यह विमान 13607 किलोग्राम वजन के बराबर का बम लेकर उड़ान भरने में सक्षम है। इसमें एयर को एयर और एयर टू ग्राउंड मिसाइलें शामिल होती हैं। यह विमान सभी मौसमों में उड़ान भरने में सक्षम है। बोइंग सुपर हॉर्नेट लड़ाकू विमान की ताकत जानें अमेरिका ने अपनी ताकत का प्रतीक माने जाने वाले 12 एयरक्राफ्ट कैरियर्स पर एफ/ए-18 सुपर हॉर्नेट लड़ाकू विमानों को बड़ी संख्या में तैनात कर रखा है। ये विमान अमेरिकी नेवी के ताकत की रीढ़ भी माने जाते हैं। इसी की मदद से अमेरिका ने सीरिया, लीबिया, ईराक और अफगानिस्तान पर भीषण बमबारी कर दुश्मनों को घुटनों पर ला दिया था। ये विमान 1995 से अमेरिकी नौसेनाा, कुवैत और ऑस्ट्रेलियाई नौसेना में तैनात हैं और सेवा दे रहे हैं। 4000 किलो के बम लेकर उड़ सकता है यह विमान इस विमान का इंटीग्रेटेड नेटवर्क सिस्टम जमीन पर मौजूद सैनिकों से बेहतर संवाद स्थापित करने की क्षमता प्रदान करता है। इस विमान में 11 हॉर्ड पॉइंट दिए गए हैं, जिसके जरिए यह 4000 किलोग्राम के एयर टू एयर और एयर टू ग्राउंड मिसाइलों को लेकर उड़ान भर सकता है। इसमें लगे रडार इस विमान को और घातक बनाते हैं। यह विमान मैक 1.6 की गति से उड़ सकता है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2YqwmIO
via IFTTT
No comments:
Post a Comment