Wednesday 27 January 2021

https://ift.tt/36CAGd7

ब्राजील की चर्चित प्‍लेबॉय मॉडल लौना सांदिएन (27) के दुबई के रेगिस्‍तान के अंदर टॉपलेस तस्‍वीर खिंचवाने से बवाल मच गया है। एक मुस्लिम देश में इस तरह की तस्‍वीर को खिंचवाने को लोग अश्‍लील बता रहे हैं। उधर, लौना ने अपने बचाव में कहा है कि उन्‍होंने ये तस्‍वीरें खिंचवाते समय दुबई के नियमों को पालन किया। मैंने अपने प्राइवेट पार्ट को हाथों से ढंक रखा था। लौना ने इस तस्‍वीर को अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की थी। उन्‍होंने दुबई दौरे की कई 'भड़काऊ' तस्‍वीरें शेयर की हैं। इन तस्‍वीरों के बाद लोग भड़के हुए हैं और कह रहे हैं कि प्‍लेबॉय मॉडल ने देश के ड्रेस कोड को लेकर बने कानूनों का पालन नहीं किया। लौना पर अब गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है। आइए जानते हैं पूरा मामला ...

Playboy Model Topless In Dubai Desert: इस्‍लामिक कानूनों का धता बताकर दुबई में टॉपलेस तस्‍वीरें खिंचवाने पर ब्राजील की प्‍लेबॉय मॉडल को धमकियां मिल रही हैं। उधर, मॉडल ने अपने सफाई में कहा है कि उन्‍होंने कानूनों का पालन किया था।


प्‍लेबॉय मॉडल ने दुबई के रेत में खिंचवाईं बिना कपड़ों के तस्‍वीर, मिल रही धमकियां

ब्राजील की चर्चित प्‍लेबॉय मॉडल लौना सांदिएन (27) के दुबई के रेगिस्‍तान के अंदर टॉपलेस तस्‍वीर खिंचवाने से बवाल मच गया है। एक मुस्लिम देश में इस तरह की तस्‍वीर को खिंचवाने को लोग अश्‍लील बता रहे हैं। उधर, लौना ने अपने बचाव में कहा है कि उन्‍होंने ये तस्‍वीरें खिंचवाते समय दुबई के नियमों को पालन किया। मैंने अपने प्राइवेट पार्ट को हाथों से ढंक रखा था। लौना ने इस तस्‍वीर को अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की थी। उन्‍होंने दुबई दौरे की कई 'भड़काऊ' तस्‍वीरें शेयर की हैं। इन तस्‍वीरों के बाद लोग भड़के हुए हैं और कह रहे हैं कि प्‍लेबॉय मॉडल ने देश के ड्रेस कोड को लेकर बने कानूनों का पालन नहीं किया। लौना पर अब गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है। आइए जानते हैं पूरा मामला ...



दुबई में बिना कपड़ों के रहने पर अरेस्‍ट होने का खतरा
दुबई में बिना कपड़ों के रहने पर अरेस्‍ट होने का खतरा

इस्‍लामिक नियमों का पालन करने वाले दुबई में बिना कपड़ों के रहना या टॉपलेस होकर सूरज की धूप लेना सार्वजनिक अश्‍लीलता माना जाता है और इसको लेकर गिरफ्तार भी किया जा सकता है। उधर, लौन बार-बार यह सफाई दे रही हैं कि उनका उद्देश्‍य किसी को आहत करना नहीं था। डेली स्‍टार की रिपोर्ट के मुताबिक लौना ने कहा कि उन्‍होंने ब्रेस्‍ट को हाथों से कवर कर रखा था ताकि किसी कानून का उल्‍लंघन न हो। इस बीच रेगिस्‍तान में टॉपलेस हुईं लौना ने यह भी कहा क‍ि उन्‍हें उनकी तीन तस्‍वीरों के लिए अभी भी ऑनलाइन धमकियां दी जा रही हैं। प्‍लेबॉय मॉडल लौना के कुछ प्रशंसकों ने उन पर दुबई की संप्रभुता के संकेतों के अपमान का भी आरोप लगाया है।



'मुझसे घृणा करने वाले लोग मुझे धमकी दे रहे हैं'
'मुझसे घृणा करने वाले लोग मुझे धमकी दे रहे हैं'

मॉडलिंग करने वाली लौना की तस्‍वीरें जल्‍द ही प्‍लेबॉय डेनमार्क में प्रकाशित होने वाली हैं। उन्‍होंने कहा, 'ये तस्‍वीरें मेरे जीवन की सबसे अच्‍छी तस्‍वीरें हैं लेकिन मेरा मकसद किसी को आहत करने का नहीं था।' ब्राजीलियाई मॉडल ने कहा, 'मैं अपने ब्रेस्‍ट को लेकर सतर्क थी और उसे हाथों से कवर कर रखा था। मैं यह जानती थी कि सऊदी अरब में न्‍यूड होने पर बैन है लेकिन इसके बाद भी मुझसे घृणा करने वाले लोग मुझे धमकी दे रहे हैं। लौना के एक प्रशंसक ने सवाल किया कि क्‍या टॉपलेस होकर तस्‍वीर खिंचवाने पर उन्‍हें अरेस्‍ट नहीं किया गया तो इस पर उन्‍होंने कहा कि दुबई के लोगों ने मुझे वह सबकुछ करने दिया जिसे मैं करना चाहती थी।



​जॉर्जिया स्‍टील की मालदीव की टॉपलेस फोटो पर तूफान
​जॉर्जिया स्‍टील की मालदीव की टॉपलेस फोटो पर तूफान

इससे पहले लव आईलैंड की पूर्व स्‍टार जॉर्जिया स्‍टील की एक टॉपलेस तस्‍वीर पर भी बवाल मच गया था। यह तस्‍वीर उन्‍होंने मालदीव में ली थी जिसका वहां के लोगों को जोरदार विरोध किया था। जार्जिया ने दावा किया था कि वह काम के सिलसिले में मालदीव गई थीं और उन्‍होंने वहां ये तस्‍वीरें खिंचवाई थीं। एक स्‍थानीय व्‍यक्ति ने कहा कि पश्चिमी देशों के लोगों को यह विचित्र भले लगे लेकिन यहां आना और हमारे कानून तथा परंपराओं की धज्जियां उड़ाना बहुत अपमानजनक है। अगर लोग यह सोचते हैं कि उनके इंस्‍टाग्राम के लिए मालदीव का बैकग्राउंड बहुत अच्‍छा है तो उन्‍हें जेल जाने से पहले यह बंद कर देना चाहिए।





from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3aeOriu
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...