
रोम इटली में पुरातत्वविदों ने जमीन के नीचे दफन प्राचीन शहर के बाहर एक विला से प्राचीन-रोमन सेरेमोनियल गाड़ी की खोज की है। इस गाड़ी का इस्तेमाल किसी विशेष उत्सव या समारोह के दौरान किया जाता था। इटली का पोम्पेई शहर 79 ईस्वी में ज्वालामुखी विस्फोट के कारण लावे के नीचे दब गया था। इटली के संस्कृति मंत्रालय ने इस गाड़ी को अनोखी खोज करार दिया है। विशेषज्ञों ने कहा- यह अपने तरह की पहली कार लोहे, कांसे और टिन से बनी यह चार पहिया गाड़ी लगभग पूरी तरह से संरक्षित है। इस गाड़ी को प्राचीन पोम्पेई की दीवारों के उत्तर में 700 मीटर की दूरी पर बने सिविता गिउलियाना के एक प्राचीन विला के अस्तबल के पास से खोजा गया है। पोम्पेई पुरातात्विक स्थल के डॉयरेक्टर मास्सिमो ओस्ना ने कहा कि यह गाड़ी इस इलाके में खोजी गई अपनी तरह की पहली कार थी। पहली बार मिली सेरोमोनियल गाड़ी उन्होंने बताया कि अबतक की खोज में हमें सवारी और सामान ढोने वाली गाड़िया ही मिली हैं। यह पहला ऐसा मौका है जब हमें किसी विशेष समारोह में शामिल होने वाली गाड़ी मिली है। यह एक असाधारण खोज है जो प्राचीन दुनिया की हमारी समझ को आगे बढ़ाती है। उन्होंने बताया कि इस गाड़ी का उपयोग समुदाय के उत्सव के क्षण जैसे- परेड और जुलूस के दौरान किया जाता था। ज्वालामुखी विस्फोट में खत्म हो गया था पूरा शहर प्राचीन समय में नेपल्स के दक्षिण-पूर्व में 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पोम्पेई में लगभग 13000 लोग रहा करते थे। 79 ईस्वी में एक परमाणु बम के बराबर हुए ज्वालामुखी विस्फोट के कारण पूरा का पूरा शहर ही गर्म लावे और राख से ढंक गया। 165-एकड़ में फैले इस प्राचीन शहर के लगभग दो तिहाई हिस्सों तक की पुरातत्वविदों की टीम अबतक पहुंच पाई है। अब टूरिस्ट डेस्टिनेशन बना पोम्पेई साल 1750 के बाद से इस शहर के खंडहरों की खोज के लिए आधिकारिक रूप से दलों का गठन किया गया था। जिसके बाद से आजतक इस इलाके में खोजबीन का काम जारी है। पोम्पेई इटली के सबसे लोकप्रिय आकर्षणों और यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में से एक है। हर साल इस प्राचीन शहर को देखने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी इटली पहुंचते हैं।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/37UZfC9
via IFTTT
No comments:
Post a Comment