Tuesday, 2 February 2021

https://ift.tt/36CAGd7

मॉस्को रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के विरोधी नेता एलेक्सी नवलनी को प्रोबेशन के शर्तों के उल्लंघन का दोषी करार देते हुए मास्को की एक अदालत ने उन्हें करीब साढ़े तीन साल जेल में रखने का आदेश दिया है। रूस में व‍िपक्षी नेता नवलनी (44) को जर्मनी से लौटने पर 17 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। नर्व एजेंट (जहर) के हमले के बाद वह जर्मनी में पांच महीने से उपचार करा रहे थे। नवलनी ने अपने ऊपर हुए नर्व एजेंट से हमले के लिए रूस की सरकार को दोषी बताया था। हालांकि रूस की सरकार ने उनके आरोपों को खारिज कर दिया था और कहा था कि जहर दिए जाने के सबूत नहीं मिले। इससे पहले नवलनी ने अपने खिलाफ मास्को की अदालत में चल रही सुनवाई की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सरकार लाखों लोगों को डराने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। 'रूस के नेता को इतिहास जहर देने के वाले के तौर पर जानेगा' वहीं, अभियोजन ने अदालत से नवलनी को नियमों के उल्लंघन के लिए जेल की सजा देने का अनुरोध किया था। अदालत में नवलनी ने अपनी गिरफ्तारी के पीछे पुतिन के ‘डर और घृणा’ को वजह बताते हुए कहा कि रूस के नेता को इतिहास जहर देने के वाले के तौर पर जानेगा। उन्होंने अदालत में कहा, ‘लक्ष्य लोगों को डराने का है। वे एक आदमी को जेल में डालकर लाखों लोगों को डराना चाहते हैं।’ रूस के अभियोजन ने आरोप लगाया है कि नवलनी ने 2014 में धन शोधन में दोषसिद्धि के तहत साढ़े तीन साल की अपनी निलंबित सजा की शर्तों का उल्लंघन किया। हालांकि नवलनी ने आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया। अभियोजन ने सिमोनोवस्की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से उन्हें सजा देने का अनुरोध किया। नवलनी ने कहा कि मानवाधिकारों के लिए यूरोप की अदालत ने व्यवस्था दी थी कि 2014 में उनकी दोषसिद्धि गैर कानूनी थी और रूस उन्हें मुआवजे का भुगतान करे। पिछले दो सप्ताहांत में समूचे रूस में व्यापक प्रदर्शन नवलनी और उनके वकीलों ने कहा कि चूंकि वह जर्मनी में उपचार करा रहे थे इसलिए निजी तौर पर रूसी अधिकारियों के सामने रिपोर्ट नहीं कर पाए। नवलनी ने मंगलवार को हुई सुनवाई में कहा, ‘उपचार पूरा होने के बाद मैं वापस मास्को आ गया। मैं और क्या कर सकता था?’ नवलनी को जेल भेजे जाने के बाद पिछले दो सप्ताहांत पर समूचे रूस में व्यापक प्रदर्शन हुआ और पुतिन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोगों ने नवलनी को रिहा किए जाने की मांग की। पुलिस ने रविवार को मास्को में 1900 से ज्यादा लोगों सहित देश भर से कुल 5750 लोगों को हिरासत में लिया। ज्यादातर लोगों को अदालती समन सौंपे जाने के बाद रिहा कर दिया गया।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/39GlQ6B
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...