Friday, 26 February 2021

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार के हत्यारों ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के जेट का इस्तेमाल किया था। जमाल खशोगी की साल 2018 में तुर्की के इस्तांबुल में सऊदी अरब के दूतावास के अंदर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सऊदी अरब की अदालत ने आठ आरोपियों को सितंबर 2020 में सजा सुनाई थी। ऐसा दावा किया जाता है कि का आदेश सऊदी के क्राउन प्रिंस ने दिया था। सऊदी प्रिंस के प्लेन से उड़े थे खशोगी के हत्यारे अमेरिकी मीडिया सीएनएन ने एक टॉप सीक्रेट दस्तावेज के हवाले से दावा किया है कि जमाल खशोगी के हत्यारों ने इस काम को अंजाम देने के लिए स्काई प्राइम एविएशन के स्वामित्व वाले दो निजी जेट विमानों का इस्तेमाल किया था। इस कंपनी का मालिकाना हक के पास है। रिपोर्ट के अनुसार, इस टॉप सीक्रेट दस्तावेज को इस साल की शुरुआत में एक कनाडाई नागरिक के मुकदमे के सिलसिले में दायर किया गया था। इस दस्तावेज पर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के आदेशों का पालन करने वाले एक मंत्री का हस्ताक्षर है। क्राउन प्रिंस के आदेश पर सऊदी के मंत्री ने दी थी मंजूरी रिपोर्ट में बताया गया है कि सऊदी अरब के मंत्री ने इस दस्तावेज पर हस्ताक्षर करते हुए लिखा कि 'माननीय क्राउन प्रिंस के आदेशों के अनुसार इसके लिए आवश्यक प्रक्रियाओं को तुरंत पूरा करने की मंजूरी।' इस दस्तावेज से पता चलता है कि कैसे स्काई प्राइम एविएशन के स्वामित्व को 2017 के अंत में देश के 400 बिलियन डॉलर वाले संप्रभु फंड में ट्रांसफर करने का आदेश दिया गया। इस फंड को पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड के नाम से भी जाना जाता है। सीआईए के पूर्व डॉयरेक्टर ने बताया ताकतवर सबूत अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के मिडिल ईस्ट डिवीजन के पूर्व निदेशक डैन हॉफमैन ने कहा कि क्राउन प्रिंस इस कंपनी पर नजर रख रहे होंगे कि इसका इस्तेमाल कैसे करना है। वह इसके बारे में सबकुछ जानते होंगे। यह और ताकतवर सबूत है जिसे पूरी दुनिया पहले से ही जानती है। हालांकि यह विवादित भी है। अक्टूबर 2018 में की गई थी खशोगी की हत्या गौरतलब है कि इस्तांबुल स्थित सऊदी के वाणिज्य दूतावास में 2 अक्टूबर 2018 जमाल खशोगी की हत्या कर दी गई थी। हत्या की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा की गई थी और मामले में वली अहद शहजादा मोहम्मद बिन सलमान की भूमिका को लेकर भी सवाल उठे थे। खशोगी का शव अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3bGq2TU
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...