Tuesday, 2 February 2021

https://ift.tt/36CAGd7

इस्लामाबाद पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2002 में अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या के मामले में बरी किये गये पाकिस्तानी-ब्रिटिश आतंकी को एक तथाकथित सरकारी ‘सेफ हाउस’ में भेज दिया है। अहमद सईद उमर शेख नाम का यह आतंकी वहां सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में रहेगा और उसे ‘सेफ हाउस’ से निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी, लेकिन उसकी पत्नी और बच्चे उससे मिलने वहां जा सकेंगे। कंधार विमान अपहरण कांड में भारत की ओर से सौंपे गए आतंकी शेख पिछले 18 साल से मौत की सजा का सामना कर रहा है। शेख के पिता सईद शेख ने कहा, 'यह पूरी आजादी नहीं है। यह आजादी की दिशा में एक कदम है। ’ इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने पर्ल हत्याकांड में शेख को बरी किये जाने के आदेश को पिछले बृहस्पतिवार को बरकरार रखा था। वहीं, पर्ल के परिवार और अमेरिकी प्रशासन ने इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की थी। उमर शेख को परिवार के साथ कश्‍मीर दिवस मनाने की अनुमति पाकिस्‍तानी सुप्रीम कोर्ट ने आतंकी उमर शेख को परिवार के साथ कश्‍मीर दिवस मनाने की अनुमति दे दी। बता दें क‍ि उमर शेख की रिहाई के फैसले की अमेरिका से लेकर भारत तक ने आलोचना की थी। डेनियल पर्ल की हत्या के मामले में उमर सईद शेख को पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय की तरफ से रिहा करने के आदेश देने के बाद भारत ने तल्ख प्रतिक्रिया दी थी। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि आतंकवाद के जघन्य कृत्य में उसे दोषी नहीं ठहराया जाना न्याय का मजाक है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि यह मामला आतंकवाद से निपटने में पाकिस्तान की नीयत को दिखाता है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने पहले भी इसका उल्लेख किया था कि आतंकवाद के आरोपियों के संदर्भ में पाकिस्तान में दोषसिद्धि की दर बहुत कम है। यह मामला आतंकवाद के मोर्चे पर कदम उठाने को लेकर पाकिस्तान की नीयत को सही मायनों में दर्शाता है।’ अमेरिका की चेतावनी, न्याय सुनिश्चित करो वरना हम देंगे सजा पत्रकार डेनियल पर्ल के हत्यारे उमर शेख की रिहाई के पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अमेरिका ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकेन ने पाकिस्तान से दो टूक कहा है कि वह शेख की रिहाई रोके वरना अमेरिका खुद उसे सजा देगा। पर्ल के हत्यारे की रिहाई के आदेश की आलोचना करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि वॉशिंगटन एक अमेरिकी नागरिक के खिलाफ खौफनाक गुनाहों के लिए उमर शेख के खिलाफ अपने यहां मुकदमा चलाने को तैयार है। ब्लिंकेन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'हम उम्मीद करते हैं कि न्याय सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान सरकार अपने कानूनी विकल्पों की गंभीरता से समीक्षा करेगी। हमने अटॉर्नी जनरल के उस बयान को गौर किया है जिसमें उन्होंने फैसले को वापस लेने के लिए समीक्षा याचिका की इच्छा जताई है। साथ ही हम एक अमेरिकी नागरिक के प्रति किए गए खौफनाक अपराधों के लिए शेख को अमेरिका में सजा देने के लिए भी तैयार हैं।' उमर शेख ब्रिटश मूल का अलकायदा आतंकवादी है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3oEuI0X
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...