Tuesday, 2 February 2021

https://ift.tt/36CAGd7

SpaceX के CEO एलन मस्क अब धरती का चक्कर काट रहे एक चौथाई उपग्रहों के मालिक हैं। पिछले दो साल में कंपनी ने एक दर्जन से ज्यादा Starlink मिशन भेजे हैं। इस हफ्ते 60 और सैटलाइट फ्लोरिडा में NASA के केनेडी स्पेस सेंटर से भेजी जाएंगी। इसके साथ ही कक्षा में कुल Starlink सैटलाइट 1000 हो जाएंगी। सैटलाइट ट्रैकर सेलेसट्रैक के मुताबिक धरती की कक्षा में 946 स्टारलिंक सैटलाइट हैं जो कुल ऐक्टिव सैटलाइट का 27.3 प्रतिशत है।

Elon Musk SpaceX: धरती का चक्कर काट रहीं सैटलाइट में से एक चौथाई एलन मस्क की हैं। उनकी कंपनी हाई स्पीड इंटरनेट के लिए खास मिशन पर काम कर रही है।


धरती के बाद अब अंतरिक्ष में बजा Elon Musk का डंका, आसमान में चक्कर काट रहीं एक चौथाई सैटलाइट Space X की

SpaceX के CEO एलन मस्क अब धरती का चक्कर काट रहे एक चौथाई उपग्रहों के मालिक हैं। पिछले दो साल में कंपनी ने एक दर्जन से ज्यादा Starlink मिशन भेजे हैं। इस हफ्ते 60 और सैटलाइट फ्लोरिडा में NASA के केनेडी स्पेस सेंटर से भेजी जाएंगी। इसके साथ ही कक्षा में कुल Starlink सैटलाइट 1000 हो जाएंगी। सैटलाइट ट्रैकर सेलेसट्रैक के मुताबिक धरती की कक्षा में 946 स्टारलिंक सैटलाइट हैं जो कुल ऐक्टिव सैटलाइट का 27.3 प्रतिशत है।



40 हजार सैटलाइट भेजने का प्लान
40 हजार सैटलाइट भेजने का प्लान

इस मिशन को Starlink17 नाम दिया गया है जो Space X के बड़े प्लान का लेटेस्ट हिस्सा है। इसके तहत कंपनी 40 हजार सैटलाइट भेजना चाहती है जिससे हाई-स्पीड इंटरनेट तैयार किया जा सके। Space X के पास अगले कुछ साल में 12000 स्टारलिंक सैटलाइट भेजने की इजाजत है। वहीं, 40 हजार सैटलाइट का सिस्टम तैयार करने के लिए उसे संयुक्त राष्ट्र के इंटरनैशनल टेलिकम्यूनिकेशन यूनियन से इजाजत की उम्मीद है।



अगले साल हो जाएगा 50%
अगले साल हो जाएगा 50%

माना जा रहा है कि जिस स्पीड से कंपनी मिशन लॉन्च कर रही है, अगले साल तक कंपनी की कुल सैटलाइट 50% तक पहुंच सकती हैं। यही नहीं, फिजिसिस्ट और पूर्व ऐस्ट्रोनॉमर अलेस्टर आइजक के मुताबिक दुनियाभर में होने वाले रॉकेट लॉन्च का 20% Space X में होता है। इसमें से सबसे ज्यादा Starlink के लिए होते हैं जबकि कुछ दूसरे ग्राहकों और इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन पर क्रू या कार्गो भेजने के लिए।



पूरी दुनिया के लिए तेज इंटरनेट
पूरी दुनिया के लिए तेज इंटरनेट

सबसे लेटेस्ट सैटलाइट्स में लेजर लगी हैं जिन्हें सैटलाइट्स के बीच सिग्नल भेजने के लिए ग्राउंड इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरत नहीं है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक हालिया लॉन्च और आने वाले वक्त में विस्तार से 2021 में पूरी दुनिया को इंटरनेट सेवा देने का प्लान है। हालांकि, आसमान में इतने सारे आर्टिफिशल ऑब्जेक्ट होने से ऐस्ट्रोनॉमर्स परेशान हैं। इस समस्या के समाधान के लिए काफी समय से मांग उठती रही है।



हाल ही में तोड़ा रेकॉर्ड
हाल ही में तोड़ा रेकॉर्ड

SpaceX ने पिछले हफ्ते इतिहास बना दिया था जब एक ही मिशन पर कंपनी ने 143 सैटलाइट लॉन्च कर डाली थीं। इनमें से 133 कमर्शल और सरकारी सैटलाइट थीं। फ्लोरिडा के केप कनेवरल स्पेस फोर्स स्टेशन से SpaceX ने अपनी 10 स्टारलिंक सैटलाइट भी लॉन्च कीं। SpaceX के स्मॉलसैट राइडशेयर प्रोग्राम के तहत इन्हें लॉन्च किया गया है जिससे छोटे सैटलाइट ऑपरेटरों को स्पेस जाने का मौका मिले। SpaceX ने उम्मीद जताई है कि राइडशेयरिंग प्रोग्राम के जरिए छोटी कंपनियां भी स्पेस में जा सकेंगी।





from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3tlJf5p
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...