Wednesday 3 March 2021

https://ift.tt/36CAGd7

एक शक्तिशाली जियोमैग्नेटिक तूफान धरती की ओर आ रहा है। सूरज से आने वाली इन हवाओं के साथ सोलर पार्टिकल 500 किमी प्रति सेकंड की रफ्तार से स्पेस में चल रहे हैं। इसकी वजह से धरती के सैटलाइट पर निर्भर उपकरणों में बाधा हो सकती है। धरती के ऊपरी वायुमंडल के गर्म होने से ये सैटलाइट सिग्नल्स को धरती में पहुंचने में बाधा डाल सकते हैं। NOAA के एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनकी वजह से आर्कटिक ऑरोरा (Aurora) पैदा हो सकता है।

Solar Storm on Earth: धरती पर 500 किमी प्रति सेकंड की रफ्तार से solar particles आ रहे हैं। इनकी वजह से सैटलाइट टेक्नॉलजी में बाधा आ सकती है लेकिन Aurora और खूबसूरत दिख सकते हैं।


सूरज से धरती पर आ रहा तेज तूफान, सैटलाइट टेक्नॉलजी को हो सकता है नुकसान, पर Aurora खूब निखरेंगे

एक शक्तिशाली जियोमैग्नेटिक तूफान धरती की ओर आ रहा है। सूरज से आने वाली इन हवाओं के साथ सोलर पार्टिकल 500 किमी प्रति सेकंड की रफ्तार से स्पेस में चल रहे हैं। इसकी वजह से धरती के सैटलाइट पर निर्भर उपकरणों में बाधा हो सकती है। धरती के ऊपरी वायुमंडल के गर्म होने से ये सैटलाइट सिग्नल्स को धरती में पहुंचने में बाधा डाल सकते हैं। NOAA के एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनकी वजह से आर्कटिक ऑरोरा (Aurora) पैदा हो सकता है।



निखरेंगे ऑरोरा
निखरेंगे ऑरोरा

इस तूफान की वजह से पावर लाइन्स में बिजली ज्यादा तेजी से भाग सकती है जिससे ट्रांसफॉर्म उड़ सकते हैं और बिजली गुल हो सकती है। ऐसे तूफान को G-2 क्लास में रखा जाता है। ऑरोरा वह रोशनी होती है जो धरती के मैग्नेटोस्फीयर में सोलर विंड के टकराने से पैदा होती है। नीले और हरे रंग की रोशनी एक दिलकश नजारा पेश करती है जिसे देखने के लिए लोग इंतजार में रहते हैं। ये उत्तरी गोलार्ध में Northern Lights या ऑरोरा बोरियैलिस की शक्ल में आसमान में अद्भुत छटा बिखेरते हैं। तेज तूफान से ज्यादा तेज चमक वाले ऑरोरा देखने को मिल सकते हैं।



सौर तूफानों से है खतरा
सौर तूफानों से है खतरा

सौर तूफानों का असर सैटलाइट पर आधारित टेक्नॉलजी पर भी हो सकता है। सोलर विंड की वजह से धरती का बाहरी वायुमंडल गरमा सकता है जिससे सैटलाइट्स पर असर हो सकता है। इससे जीपीएस नैविगेशन, मोबाइल फोन सिग्नल और सैटलाइट टीवी में रुकावट पैदा हो सकती है। पावर लाइन्स में करंट तेज हो सकता है जिससे ट्रांसफॉर्मर भी उड़ सकते हैं। हालांकि, आमतौर पर ऐसा कम ही होता है क्योंकि धरती का चुंबकीय क्षेत्र इसके खिलाफ सुरक्षा कवच का काम करता है।



टेक्नॉलजी को नुकसान
टेक्नॉलजी को नुकसान

आखिरी बार इतना शक्तिशाली तूफान 1859 में आया था जब यूरोप में टेलिग्राफ सिस्टम बंद हो गया था। एक्सपर्ट्स का मानना है कि सौर्य तूफानों को स्टडी किया जाना और उनसे अपनी टेक्नॉलजी और उपकरणों को बचाना बेहद जरूरी है। ये रेडिएशन ट्रिलियन डॉलर का नुकसान धरती को पहुंचा सकते हैं और इनकी वजह से ध्वस्त हुआ इन्फ्रास्ट्रक्चर दोबारा खड़ा करने में कई साल लग कते हैं।





from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/381OAWr
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...