इस्तांबुल तुर्की में मारे गए पत्रकार जमाल खशोगी की मंगेतर ने मांग की है कि मोहम्मद बिल सलमान को बिना देरी के सजा दी जाए। अमेरिकी खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट में सऊदी क्राउन प्रिंस सलमान को खशोगी की हत्या का निर्देश जारी करने का जिम्मेदार बताया गया है। वहीं, सऊदी अरब ने इस आरोप का खंडन किया है। खशोगी वॉशिंगटन पोस्ट के लिए कॉलम लिखते थे और तुर्की में सऊदी कॉन्सुलेट के अंदर उनकी हत्या कर दी गई थी। 'पहले से पता था सच, अब हो न्याय' तुर्की की रिसर्चर हतीस चंगीज के साथ खशोगी की सगाई हो चुकी थी और शादी से जुड़े दस्तावेज लेने के बहाने से ही उन्हें सऊदी कॉन्सुलेट बुलाया गयाथा। हतीस का कहना है, 'सच, जिसके बारे में पहले ही पता था, वह एक बार फिर सामने आया है और अब पुख्ता हो चुका है। यह काफी नहीं है क्योंकि सच का मतलब सिर्फ तभी है जब उससे न्याय हो।' उन्होंने अमेरिकी रिपोर्ट पर यह प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मांग की है जो बाइडेन प्रशासन MBS को सजा दे ताकि खशोगी को न्याय मिले और भविष्य में ऐसी घटनाएं फिर से होने से रोकी जा सकें। चंगीज ने कहा, 'बाइडेन प्रशासन से शुरू होकर पूरी दुनिया के लिए खुद से यह पूछना जरूरी है कि क्या वे ऐसे इंसान से हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं जिसकी हत्या में जिम्मेदारी साबित हो चुकी है लेकिन उसे सजा नहीं दी गई।' ऐक्शन लेने से बच रहा अमेरिका दरअसल, अमेरिका ने रिपोर्ट में MBS को जिम्मेदार तो ठहराया है लेकिन खशोगी बैन के तहत सऊदी के जिन 76 लोगों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं उनमें MBS का नाम शामिल नहीं है। 35 साल के प्रिंस सऊदी में बेहद ताकतवर हैं लेकिन अमेरिका उन्हें राजा की गद्दी पर देखना नहीं चाहता। हालांकि, वह सऊदी के साथ अपने संबंध खराब नहीं करना चाहता। इसलिए वह MBS के खिलाफ कार्रवाई करेगा, इसकी संभावना कम मानी जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि अमेरिका ने पूर्व डेप्युटी सऊदी इंटेलिजेंस चीफ अहमद अल-असीरी और सऊदी रॉयल गार्ड की रैपिड इंटरवेंशन फोर्स पर प्रतिबंध लगाए हैं। RIF को टाइगर स्क्वॉड या फिरकत एल-नेमर कहा जाता है जिसे खशोगी की हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है-'फोर्स क्राउन प्रिंस को डिफेंड करने, उनके प्रति जवाबदेह है और पहले भी सीधे तौर पर देश के अंदर और बाहर आलोचकों के खिलाफ काम किया है।'
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3raWKmL
via IFTTT
No comments:
Post a Comment