Wednesday 3 March 2021

https://ift.tt/36CAGd7

इस्लामाबाद पाकिस्तान में हुए सीनेट चुनावों में इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ को करारा झटका लगा है। 37 सीटों पर वोटिंग खत्म होने के साथ नतीजे आने लगे जिनमें पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व प्रधानमंत्री ने PTI के हफीज शेख को हरा दिया है। बताया जा रहा है कि PTI के नेताओं ने भी PPP के पक्ष में वोट दिया जिससे राजनीतिक उथल-पुथल आने की संभावना पैदा हो गई है। पूर्व PM जीते सबसे पहले बलूचिस्तान में निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल कादिर ने जीत हासिल की। इन चुनावों में सिंध, खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान और इस्लामाबाद से 78 उम्मीदवार मैदान में थे। सरकार को लगे झटके में गिलानी ने 5 वोटों से शेख को हरा दिया। गिलानी को 169 वोट मिले थे जबकि शेख को 164। पाकिस्तान के उच्च सदन में 96 सीटें हैं। प्रोविंशियल असेंबली में वोटिंग जारी रही जहां पहले से अंदर मौजूद विधायकों को वोट डालने की इजाजत चुनाव आयोग ने दी थी। पंजाब में वोट नहीं पड़े हैं जहां PTI निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी है। PTI में दोफाड़ एक दिन पहले ही पाकिस्तान की सिंध विधानसभा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दिख रहा था कि इमरान की पार्टी के नेता आपस में मारपीट कर रहे थे। पार्टी के तीन नेताओं ने ऐलान किया था कि वे सीनेट चुनाव में पार्टी लाइन के मुताबिक नहीं बल्कि अपनी इच्छा और विवेक से वोट डालेंगे। उन्होंने चुनाव के टिकट बंटवारे में पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया था। इससे नाराज PTI के दूसरे नेताओं ने सदन के अंदर ही 'बागी' नेताओं की पिटाई कर डाली।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2Ong4yz
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...