इस्लामाबाद पाकिस्तानी स्कूलों में किस तरह से कट्टरपंथी बच्चों के मन में नफरत भर रहे हैं, इसका एक उदाहरण इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है। इस वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि एक पाकिस्तानी टीचर बच्चों को 'जहरीली शिक्षा' दे रहा है और उन्हें भारत के खिलाफ जिहाद के लिए उकसा रहा है। यही नहीं कट्टरपंथी टीचर यह भी कहता है कि अगर कोई पैगंबर की आलोचना करे तो उसकी हत्या कर दो। वीडियो में पाकिस्तानी टीचर स्कूली बच्चों से कह रहा है कि वे खुद को कश्मीर मुसलमानों के साथ खड़े होने के लिए तैयार करें और भारत के खिलाफ युद्ध शुरू करें। उसने कहा कि अगर कोई पैगंबर की आलोचना करे तो उसकी हत्या कर दो। यह वीडियो कब का है, यह अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन पाकिस्तानी टीचर के भारत के खिलाफ जिहाद के आह्वान से सोशल मीडिया पर माहौल गरम हो गया है। 'अगर कोई नबी की आलोचना करे तो उसकी हत्या कर दो' पंजाबी में पढ़ा रहे इस पाकिस्तानी टीचर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर कोई 'नबी' की आलोचना करे तो उसकी हत्या कर दो। यह टीचर बच्चों से म्यांमार के रोहिंग्या मुस्लिमों की भी मदद करने के लिए कह रहा है। उसने क्लास में बच्चों से कहा, 'यह तुम सब की जिम्मेदारी है कि कश्मीर के मुस्लिमों के साथ मिलकर जंग करो। यह वीडियो कब और कहां का है, यह पता नहीं चल पाया है लेकिन मास्क में बच्चों को देखकर लग रहा है कि यह जनवरी का हो सकता है जब पाकिस्तान में बच्चों के स्कूल खुले थे। पाकिस्तानी टीचर की इस जहरीली शिक्षा से सोशल मीडिया पर जबर्दस्त गुस्सा देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि इतनी कम उम्र के बच्चों का भी ब्रेनवॉश किया जा रहा है। कई यूजर्स ने पाकिस्तानी की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। एक यूजर रोहित शर्मा ने पाकिस्तान को टेरर स्टेट बताते हुए कहा कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बच्चों के सिलेबस में लोगों की हत्या करना और जिहाद शामिल है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों को देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है। ये बच्चे लश्कर-ए-तैयबा को एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के रूप में सोचते हुए बड़े होंगे और आतंकवादी के रूप में करियर बनाएंगे।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3uR8oWn
via IFTTT
No comments:
Post a Comment