Tuesday, 27 April 2021

https://ift.tt/36CAGd7

वॉशिंगटन अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर चार अंतरिक्षयात्रियों को लेकर जा रहा स्पेसएक्स का फाल्कन-9 रॉकेट ने मलबे से टकराने से बाल-बाल बच गया। अगर अंतरिक्ष का मलबा इस रॉकेट से टकरा जाता तो इसमें सवार चार यात्रियों की जान पर मुसीबत आ सकती थी। हालांकि, अमेरिकी स्पेस कमांड के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एरिन डिक ने दावा किया है कि फाल्कन-9 रॉकेट ने मलबे से टकराने की जो चेतावनी भेजी थी वह गलत थी। उन्होंने बताया कि वहां कोई ऐसा ऑब्जेक्ट नहीं था, जिसके कैप्सूल से टकराने की संभावना थी। उड़ान के 7 घंटे बाद दी गई चेतावनी फाल्कन-9 रॉकेट की चेतावनी स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन मिशन में सवार चार अंतरिक्ष यात्रियों ने केप केनेवरल से उड़ान भरने के करीब सात घंटे बाद आई। मिशन कंट्रोल को सिस्टम ने रॉकेट के रास्ते में आ रही एक अज्ञात वस्तु के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद स्पेसएक्स के सारा गिल्स ने अंतरिक्ष यात्रियों को बताया कि हमने क्रू ड्रैगन कैप्सूल से कुछ ही दूरी पर एक संभावित टुकड़े की पहचान की है। इसके लिए आप सभी को तुरंत अपने स्पेस सूट को पहनकर सीट पर सुरक्षित रूप से बैठने की जरूरत है। अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस सूट पहनने को कहा गया अलर्ट का संदेश मिलने के बाद अंतरिक्षयात्री तुरंत ही स्पेस सूट पहनकर अपनी-अपनी सीटों पर बैठ गए। इस अलर्ट की सूचना संभावित टकराव से 20 मिनट पहले दी गई थी। उन्हें बताया गया था कि इस टक्कर से कैप्सूल के अंदर हवा का दबाव कम हो सकता है। यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के क्रू -2 अंतरिक्ष यात्री थॉमस पेस्केट ने सारा गिल्स को संदेश सुनने और खुद के तैयारी की पुष्टि की। नासा ने लाइवस्ट्रीम में कैप्चर की पूरी घटना अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इस घटना को अपने लाइवस्ट्रीम में कैप्चर किया है। जिसमें स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट के सेकेंड स्टेज के दौरान कुछ दूरी पर एक वस्तु दिखाई देती है। इस अज्ञात वस्तु को शुरुआत में स्पेसएक्स के अंतरिक्षयात्रियों के लिए खतरा माना गया, लेकिन नासा ने बाद में बताया कि यह अंतरिक्ष कबाड़ थोड़ी ही देर में रॉकेट से 48 किमी दूर चला गया। हिंद महासागर में उतरा कैप्सूल स्पेसएक्स कैप्सूल चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च करने के एक दिन बाद शनिवार को अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा था। जिसके बाद यह कैप्सूल अपने आप हिंद महासागर में निर्धारित चौकी से 418 किलोमीटर की दूरी पर उतर गया। स्पेसएक्स की तरफ से इस रिपोर्ट को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3nnvWPj
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...