
पेइचिंग पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हिंसक झड़प के करीब एक साल बाद एक बार फिर चीन ने सीमा के पास संदिग्ध गतिविधियां तेज कर दी हैं। न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट में कहा गया है कि शांतिपूर्ण समाधान के लिए की जा रहीं कोशिशों को जटिल करते हुए चीन ने भारत से लगी सीमा पर नई हथियार प्रणालियां जुटानीं शुरू कर दी हैं। ग्लोबल टाइम्स के हवाले से एशिया टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने 'मोबाइल हिट ऐंड रन फायरिंग पोजिशन्स' के लिए नए सेल्फ-प्रोपेल्ड रैपिड-फायर मोर्टार की तैनाती का ऐलान किया है। इस क्षेत्र में लाया गया मोर्टार चौथे प्रकार का सिस्टम है। कई प्रणालियां लाई गईं इससे पहले 122 मिलीमीटक कैलिबर की सेल्फ-प्रोपेल्ड होवित्जर, हथियारबंद असॉल्ट वीइकल और लंबी दूरी के मल्टिपल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम लाए जा चुके हैं। मिसाइल सिस्टम और रॉकेट को HQ-17A फील्ड एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम और PHL-11 122 मिलीमीटर कैलिबर सेल्फ-प्रोपेल्ड मल्टिपल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम के तौर पर पहचाना गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन हथियारों को ऊंचाई वाले इलाके में ट्रांसपोर्ट करना मुश्किल होगा, भले ही उन्हें हेलिकॉप्टर से एयरड्रॉप किया जाए। पिछले साल मई में शुरू हुआ था तनाव इससे पहले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि चीन के साथ भारत का रिश्ता दोराहे पर खड़ा है। इस बात को लेकर विश्वास नहीं है कि चीनी पक्ष अपने वादों और दोनों देशों के बीच हुए समझौतों का पालन करेगा या नहीं। पिछले साल मई में तनाव शुरू होने के बाद चीनी सेना एलएसी से करीब 8 किलोमीटर अंदर तक आ गई थी और पूर्वी लद्दाख में कई जगह तंबू लगा लिए थे।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3fL4yqM
via IFTTT
No comments:
Post a Comment