
लंदन ब्रिटेन में नियामकों ने देश में उपयोग के लिए कोरोना वायरस रोधी एक और टीके को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। मेडिसिन्स ऐंड हेल्थकेयर प्रॉडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी ने कहा कि द्वारा तैयार एकल-खुराक टीका 'सुरक्षा, गुणवत्ता और प्रभावशीलता के अपेक्षित मानकों' को पूरा करता है। इस टीके को इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद देश में ऐसे टीकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है, जिन्हें मंजूरी दी गई है। इससे पहले फाइजर/बायोएनटेक, एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और मॉडर्ना द्वारा विकसित दो-खुराक टीकों को मंजूरी दी गई थी। नियामक ने कहा कि जॉनसन ऐंड जॉनसन की सहायक कंपनी जेनसेन द्वारा विकसित टीका कोविड -19 संक्रमण को रोकने में कुल मिलाकर 67 प्रतिशत और गंभीर बीमारी या अस्पताल में भर्ती होने से रोकने में 85 प्रतिशत प्रभावी पाया गया है। इसे 2 से 8 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर संग्रहीत किया जा सकता है। नियामक ने कहा कि इससे यह टीका 'देखभाल इकाइयों और अन्य स्थानों के लिए वितरण के लिए आदर्श है।' ब्रिटेन ने दिसंबर से तेजी से टीके लगाए हैं। लगभग 58 प्रतिशत आबादी को कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है और लगभग 35 प्रतिशत ने दो खुराक प्राप्त की हैं। ब्रिटेन में हाल के दिनों में कोरोना वायास के नये प्रकार के मामलों में मामूली वृद्धि देखी गई है, जिसे वायरस के पहले के प्रकारों की तुलना में अधिक संक्रामक माना गया है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3i00QMR
via IFTTT
No comments:
Post a Comment