
साओ पाओलो मधुमक्खियां शहद बनाती हैं, परागण करती हैं, यहां तक कि गणित की पहेलियों से लेकर चेहरे भी पहचान लेती हैं लेकिन इन नन्हे जीवों की काबिलियत यहीं तक सीमित नहीं है। इसकी मिसाल एक ताजा वीडियो में देखने को मिली है। ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में दो मधुमक्खियों की अक्ल, मेहनत और जज्बा साफ दिख रहा है। एक बोतल के ढक्कन को खोलने में जुटीं मधुमक्खियों का यह वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है। वायरल हॉग के मुताबिक ब्राजील के साओ पाओलो में लंच ब्रेक के दौरान एक वर्कर ने यह वाकया अपने फोन पर कैद किया। वीडियो में देखा जा रहा है कि दो मधुमक्खियां कोल्ड-ड्रिंक की बोतल पर ढक्कन के करीब बैठी हैं। ये दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने बैठती हैं और दोनों तरफ से ढक्कन को घुमाती हैं। छोटी-छोटी मधुमक्खियों को अक्ल और मेहनत लगाता देख रोचकता भी बढ़ती है और आखिर में ढक्कन गिर जाता है। इस वीडियो पर लोगों ने हैरानगी भी जताई है और कुछ ने फेक भी बताया है लेकिन विज्ञान में भी इस बात को सपॉर्ट मिलता है कि मधुमक्खियां काफी अक्लमंद होती हैं। साइंस अलर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ये एक-दूसरे से सीखती भी हैं और टूल्स इस्तेमाल कर सकती हैं। ये गिनती भी कर सकती हैं और मैथ की बेसिक ईक्वेशन भी हल कर सकती हैं। एक रिसर्च में बंबलबीज को एक गोल्फ बॉल को रोल करने की ट्रेनिंग दी गई थी। इसके लिए उन्हें एक-दूसरे को देखकर सीखना था जो उन्होंने आसानी से कर लिया। इनके दिमाग भले ही इंसानी दिमाग के 0.0002% हों, ये क्या-क्या कर सकते हैं, इस बारे में नई जानकारियां हमें हैरान भी कर सकती हैं।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3c2epYl
via IFTTT
No comments:
Post a Comment