Friday 23 July 2021

https://ift.tt/36CAGd7

साओ पाओलो ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के गले की फांस बन गई कोवैक्सिन डील आखिर खत्म हो गई है। भारत बायोटेक ने दो कंपनियों के साथ नवंबर में कई डील को रद्द कर दिया है। कंपनी ने इसके पीछे कारण तो नहीं बताया है लेकिन पिछले कई हफ्तों से इसे लेकर राष्ट्रपति बोलसोनारो के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे थे। ऐसे में अगले साल होने वाले चुनाव का रास्ता बोलसोनारो के लिए कठिन होता दिखने लगा। यहां तक कि एक पोल में आधे से ज्यादा लोगों ने बोलसोनारो के महाभियाग को समर्थन देने की बात कह डाली। पहले से विवादों में घिरे थे पहले से कई विवादों में घिरे और दूसरे मुद्दों पर देश में विरोध और आलोचना का सामना कर रहे बोलसोनारो के लिए वैक्सीन डील ने मुश्किलें और बढ़ा दी थीं। महामारी की शुरुआत से इस पर लगाम लगाने की कोशिशों में गंभीरता न दिखाने के आरोप राष्ट्रपति पर लगते रहे। उन्होंने हमेशा इकॉनमी को तरजीह दी और लॉकडाउन जैसे नियमों का विरोध करते रहे। यही नहीं वैक्सीन को लेकर भी उन्होंने गंभीरता नहीं दिखाई और यहां तक कह डाला कि Pfizer की वैक्सीन लगवाने से लोग मगरमच्छ बन जाएंगे। 'महाभियोग को समर्थन' CNN की रिपोर्ट के मुताबिक Datafolha के सर्वे में पाया गया है कि ब्राजील के 54% लोगों ने बोलसोनारो के महाभियोग को समर्थन देने की बात कही है। वहीं, 51% लोगों ने माना है कि उनका कार्यकाल 'बहुत खराब' रहा। उधर, दूसरी ओर पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनाशियो लूला डि सिल्वा ने संकेत दिए हैं कि वह अक्टूबर 2022 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनावों के लिए उतर सकते हैं और Datafolha के मुताबिक ऐसा होता है तो बोलसोनारो उनसे पिछड़ सकते हैं। कोरोना पर गंभीर नहीं विपक्ष के निशाने पर चल रहे राष्ट्रपति से जनता और नाराज होने लगी थी। बोलसोनारो के ऊपर आरोप लगे थे कि उन्होंने न खुद महामारी से बचने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों को गंभीरता से लिया, बल्कि कड़े नियम लगाने वाले गवर्नर्स को धमकाया भी। सीनेट में विपक्ष के नेता रोडाल्फ रॉड्रीगज ने यहां तक कहा कि बोलसोनारो के खिलाफ जांच उनके गलत व्यवहार को लेकर शुरू हुई थी लेकिन अब भ्रष्टाचार की परतें खुलने लगी हैं। अब वैक्सीन विवाद एस्टाडो डी साओ पाउलो अखबार ने बताया था कि ब्राजीली सरकार ने दो करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक के लिए भारतीय कंपनी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इसमें एक डोज की कीमत 15 डॉलर (लगभग 1117 रुपये) बताई गई थी जबकि, दिल्ली स्थित ब्राजील के दूतावास के एक गुप्त संदेश में कोवैक्सीन की एक डोज की कीमत 100 रुपये (1.34 डॉलर) थी। इसके बाद विपक्षी सांसदों ने सुप्रीम कोर्ट से जांच का अनुरोध किया था जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3zvFxZ3
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...