Tuesday 20 July 2021

https://ift.tt/36CAGd7

मॉस्को अगर आपको लगता है कि मच्छरों का आतंक सिर्फ आपने ही करीब से झेला है तो रूस का यह वीडियो देख लीजिए। यहां जैसे मच्छरों का चक्रवात ही आ गया हो। कुछ सौ या हजार नहीं, लाखों मच्छर रूस के पूर्वी तट पर कमचटका में दिखाई दिए। यहां तक कि इससे स्थानीय लोग बुरी तरह से डर गए। यह ‘हमला’ कितना भयानक था, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दूर से देखने पर यह तूफान धूल से बना हुआ ही लगता है लेकिन करीब से देखने पर पता चलता है कि इसमें तो मच्छर चक्कर खा रहे हैं। डेलीमेल की एक रिपोर्ट में स्थानीय लोग बता रहे हैं गाड़ी चलाते वक्त सड़क तक नहीं दिखती। साइबेरियन टाइम्स ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है। एक गाड़ी के अंदर से लिए गए फुटेज में यह नजारा साफ समझ आता है। इसमें अनगिनत मच्छर गाड़ी का चक्कर काट रहे हैं और थोड़ी दूर पर इनका चक्रवात उठ रहा है। एक्सपर्ट्स ने कमचटका इन्फॉर्म मीडियो को बताया है कि यह दरअसल, मच्छरों के प्रजनन का तरीका होता है और लोगों को इससे परेशान नहीं होना चाहिए। कीड़ों की विशेषज्ञ ल्युडमिला लोबकोवा के मुताबिक ये नर मच्छर प्रजनन के लिए मादा मच्छरों के इर्द-गिर्द घूमते हैं। ये इंसानों को नहीं काटते। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के नजारे आम होते हैं लेकिन इस बार ये काफी ज्यादा बढ़ गए हैं। इन पर रिपेलेंट भी काम नहीं करते। पिछले साल अमेरिका में भी इस तरह के दृश्य देखे गए थे। लुइजियाना में हर्रिकेन लॉरा से भारी बारिश के बाद मच्छरों की संख्या बढ़ गई थी। यहां तक कि किसानों ने बताया था कि इन मच्छरों ने मवेशियों का तब तक खून पिया जब तक वे गिर नहीं गए और इस तरह कम से कम 300-400 के बीच मवेशियों को मार डाला।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3kBx2HR
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...