Monday 19 July 2021

https://ift.tt/36CAGd7

ओटावा कनाडा में रह रहे भारतीयों को बड़ा झटका लगा है। कनाडा ने भारत से उड़ानों को 21 अगस्‍त तक के लिए सस्‍पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कनाडा ने यह फैसला लिया है। कनाडा ने अपने नागरिकों से अपील की है कि अगले नोटिस तक कोरोना के खतरे को देखते हुए देश के बाहर सफर करने से बचें। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि भारत से किसी तीसरे देश के रास्‍ते कनाडा जाने वाले लोगों को किसी तीसरे देश में कोरोना वायरस मोलेक्‍यूलर टेस्‍ट कराना होगा। इसमें निगेटिव होने पर ही कनाडा में घुसने की अनुमति दी जाएगी। अगर यात्रा करने वाले लोग पहले कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं तो उन्‍हें अपनी यात्रा से 14 से लेकर 90 दिन पहले टेस्‍ट कराना होगा। इसे भी किसी तीसरे देश में कराना होगा। इससे पहले कनाडा ने कोविड-19 के नए स्वरूप को फैलने से रोकने के लिए भारत और पाकिस्तान से सीधी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था। अब वह इसे लगातार बढ़ाता जा रहा है। आवश्यक सामान जैसे कि टीकों और निजी सुरक्षा उपकरण की आवाजाही के लिए मालवाहक विमानों को आने की अनुमति दी गई है। वायुकर्मियों को दिए एक नोटिस के अनुसार, 'परिहवन मंत्री का मानना है कि विमानन सुरक्षा और लोगों की रक्षा के लिए यह आवश्यक है।'


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2UYwOzu
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...