दुबई अगर आप भारत से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा करने के लिए बेताब हैं तो सावधान हो जाइए। कुछ धोखेबाज खुद को यूएई दूतावास के अधिकारियों के रूप में बताकर फर्जी ट्रैवल अप्रूवल के जरिए लोगों को ठग रहे हैं। नई दिल्ली में यूएई दूतावास के एक अधिकारी ने भी यात्रियों को ऐसे लोगों से सावधान रहने की चेतावनी दी है। ये ठग यूएई के निवासियों को यात्रा अनुमोदन पत्र देने के लिए यूएई दूतावास की एक नकली वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे थे। रिपोर्ट प्रकाशित होते ही फर्जी वेबसाइट हुई ऑफलाइन खलीज टाइम्स की खोजी रिपोर्ट के अनुसार, यूएई दूतावास के अधिकारियों की चेतावनी के बाद ही फर्जी पोर्टल ऑफलाइन हो गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह पोर्टल 26 जुलाई तक लाइव था। यह वेबसाइट जो लोग अपनी नौकरी पर लौटने या अपने परिवारों के साथ फिर से जुड़ने के लिए उत्सुक थे, उन्हें ही निशाना बना रहा था। नई दिल्ली में यूएई दूतावास का आधिकारिक यूआरएल https://ift.tt/3BPY7NI है। जबकि, ठग https://ift.tt/3xOYVzF का इस्तेमाल कर रहे थे। फर्जी मंत्रालय के नाम से जारी कर रहे थे लेटर रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच फर्जी साइट चलाने वालों ने ईमेल का जवाब देना जारी रखा और मंगलवार को इस स्टोरी के प्रकाशित होने तक लेनदेन करते रहे। खलीज टाइम्स के रिपोर्टर को मिले कंफर्मेशन मेल में उन्होंने खुद को यूएई के राजनयिकों का रूप में पेश किया। इस लेटर के शीर्ष में यूएई मिनिस्ट्री ऑफ इंटीरियर एंड नेचुरालिजेशन एंड इमिग्रेशन डिपॉर्टमेंट लिखा गया है। जबकि, वास्तविकता यह है कि यूएई में ऐसा कोई मंत्रालय ही नहीं है। गलत फोन नंबर लिखकर कर रहे थे गुमराह इस लेटर के सबसे नीचे दुबई के जनरल डायरेक्टरेट ऑफ रेजीडेंसी एंड फॉरेनर्स अफेयर्स (GDRFA) के डायरेक्टर का एक कथित हस्ताक्षर भी था। इसके साथ ही प्राधिकरण की हॉटलाइन 8005111 और 04-3139999 को संपर्क नंबरों के रूप में दर्शाया गया था। बाद में छानबीन में पाया गया कि ये नंबर फर्जी थे, इनका दुबई की अल अमीन से कोई वास्ता नहीं था। यूएई जाने वालों का इंतजार और बढ़ा यूएई की सरकारी विमानन कंपनी एतिहाद एयरवेज ने भारत से अपनी फ्लाइट्स का संचालन दो अगस्त तक के लिए सस्पेंड कर दिया है। एतिहाद ने कहा कि यूएई के अधिकारियों के निर्देशों के आधार पर इस तारीख को और भी ज्यादा बढ़ाया जा सकता है। एयरलाइन ने यात्रियों से अधिक जानकारी के लिए अपनी वेबसाइट पर बने रहने को कहा है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3i9d2KI
via IFTTT
No comments:
Post a Comment