काबुल अफगानिस्तान में जिस तेजी से तालिबान आतंकी अपने पैर पसार रहे हैं, उससे अमेरिका टेंशन में आ गया है। अमेरिका के खुफिया अधिकारियों ने आशंका जताई है कि तेजी से बढ़ता तालिबान आने वाले समय में काबुल सरकार के भूखों मरने की नौबत ला सकता है। खुफिया सूत्रों ने कहा कि काबुल पर अभी तालिबान के कब्जे का डर नहीं है लेकिन तालिबान राजधानी को देश के अन्य हिस्सों से काट सकता है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान के पास अभी इतने संसाधन नहीं हैं कि वह काबुल पर विजय हासिल कर सके। साथ ही अगर तालिबान ऐसा करता है तो उसके ऊपर अमेरिका के हवाई हमले का खतरा रहेगा। खुफिया आकलन में यह भी चेतावनी दी गई है कि तालिबान के आतंकी अगर चाहें तो अफगान सरकार की आयात सप्लाइ लाइन को काट सकते हैं। उन्होंने कहा कि कई बॉर्डर क्रॉसिंग पर अब तालिबान का कब्जा हो गया है। विशेष सैन्य दस्ता बना रही है अफगान सरकार एक अन्य सूत्र ने संकेत दिया कि तालिबान ने अब तक अपने नियंत्रण वाले बॉर्डर क्रॉसिंग को खुला रखा हुआ है ताकि आयात-निर्यात के माध्यम से होने वाली आय पर कब्जा किया जा सके। उन्होंने कहा कि अफगान सरकार भी बॉर्डर क्रॉसिंग पर कब्जा करने को एक बड़े खतरे के रूप में देखती है। इसी वजह से वह विशेष सैन्य दस्ता बना रही है ताकि उसकी सुरक्षा की जा सके। ये सुरक्षा बल उन जवानों से अलग होंगे जो तालिबान के आने पर भाग खड़े हुए थे। इससे पहले पिछले सप्ताह तालिबान आतंकियों ने अफगान सुरक्षा बलों के सैकड़ों वाहन, छोटे ट्रक, तोपें, मोर्टार, एंटी एयरक्राफ्ट गन आदि पर कब्जा कर लिया था। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगर तालिबान को तेल मिल गया तो वह इन वाहनों और हथियारों का इस्तेमाल तेजी से जंग करने में कर सकती है। वहीं एक अन्य अधिकारी ने कहा कि तालिबान केवल तभी काबुल की ओर बढ़ेंगे जब उन्हें भरोसा हो जाएगा कि वे फतह हासिल कर सकते हैं। स्पिन बोल्डक को तालिबान के कब्जे से छुड़ा लिया इस बीच अफगान नैशनल सिक्यॉरिटी फोर्सेज ने शुक्रवार को स्पिन बोल्डक को तालिबान के कब्जे से छुड़ा लिया है। अफगानिस्तान सरकार के सूत्रों ने रूस की न्यूज एजेंसी स्पूतनिक से इस दावे की पुष्टि की है। स्पिन बोल्डक वही जगह है जहां अफगान सुरक्षाबलों पर हमले में भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की जान चली गई थी। दानिश काफी वक्त से अफगानिस्तान में तालिबान के साथ बनी युद्ध जैसी स्थिति को कवर कर रहे थे। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में अफगान सैनिकों का भव्य स्वागत होता दिखाई दिया। एक और वीडियो में तालिबान लड़ाके भागकर पाकिस्तान जाते दिखे जहां सीमा पार की सेना ने उनका ‘स्वागत’ किया। वहीं, तालिबान के स्थानीय कमांडर ने इन दावों का खंडन किया है। तालिबान के प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद ने सड़क की गलियों पर तैनात लड़ाकों का वीडियो भी शेयर किया था।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3et46h8
via IFTTT
No comments:
Post a Comment