इस्लामाबाद पाकिस्तान में बारिश और बादल फटने से राजधानी इस्लामाबाद का बुरा हाल हो गया है। जोरदार बारिश की वजह से राजधानी के कई इलाकों में पानी जमा हो गया है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है जिसमें इस्लामाबाद के ई-11 सेक्टर में सड़क नदी में बदल गई है और उस पर खड़ी कार देखते ही देखते बह गई। इस वीडियो को पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी शेयर किया है। इस्लामाबाद के डेप्युटी कमिश्नर मुहम्मद हमजा शफाकात ने कहा कि उनकी टीम नालों और सड़कों की सफाई कर रही है। अगले कुछ घंटे में सभी को साफ कर दिया जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक इस्लामाबाद के कुछ इलाकों में पिछले कुछ घटों में 330 मिलीमीटर की बारिश हुई है। सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे कुछ अन्य वीडियो में भी नजर आ रहा है कि बारिश की वजह से घरों को नुकसान पहुंचा है। 'प्रशासन की ओर से कोई भी हमारी मदद के लिए नहीं आया' शोएब अख्तर ने लिखा, 'आम नागरिकों ने इस्लामाबाद में सुबह यह देखा है। यह नजारा ई-11 सेक्टर का है। मैं लोगों के सुरक्षित होने की कामना करता हूं।' इस्लामाबाद में रहने वाले हुसैन जोरावर ने लिखा कि हमारा घर ई-11 सेक्टर में है और बीती रात से ही बादल फटने की वजह से पानी में डूबा हुआ है। अभी तक प्रशासन की ओर से कोई भी हमारी मदद के लिए नहीं आया है। पाकिस्तानी नेता फातिमा भुट्टो ने एक बाढ़ के वीडियो पर ट्वीट किया कि उम्मीद है कि अधिकारी इस पर ध्यान देंगे। बाढ़ के मामले का तत्काल हल किया जाना जरूरी है। बता दें कि राजधानी इस्लामाबाद की देखरेख इमरान सरकार करती है। इस बीच भारी बारिश की वजह से रावलपिंडी में सेना के जवानों को तैनात किया गया है। पाक सेना ने कहा कि आर्मी के जवान नागरिक प्रशासन की मदद कर रहे हैं।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3y9B6ml
via IFTTT
No comments:
Post a Comment