Saturday 24 July 2021

https://ift.tt/36CAGd7

इस्लामाबाद अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और के साथ लंदन में हुई मुलाकात के बाद पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। इस मुलाकात से सबसे ज्यादा मिर्ची प्रधानमंत्री इमरान खान के कैबिनेट में शामिल मंत्रियों को लगी है। बैठक के चंद घंटे बाद ही पाकिस्तानी मंत्रियों की एक बड़ी फौज नवाज शरीफ की बुराई करने और उन्हें पाकिस्तान विरोधी बताने में जुट गई है। अफगान एनएसए से मिले थे नवाज शुक्रवार रात को अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के ट्विटर अकाउंट ने मोहिब और अफगानिस्तान के शांति राज्य मंत्री सैयद सादात नादेरी की लंदन में नवाज से मुलाकात की एक तस्वीर साझा की। अफगानी एनएएसए ऑफिस ने बताया कि इस दौरान पारस्परिक हित के मामलों पर चर्चा की गई। नवाज शरीफ 2019 में पाकिस्तानी जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद इलाज के नाम पर लंदन में भगोड़े की जिंदगी जी रहे हैं। फवाद बोले- पाक का हर दुश्मन नवाज का दोस्त इस बैठक पर निशाना साधते हुए पाकिस्तानी सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि इसलिए ही नवाज शरीफ को विदेश भेजना खतरनाक था क्योंकि ऐसे लोग अंतरराष्ट्रीय साजिशों का हिस्सा बन जाते हैं। अफगानिस्तान में भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के सबसे बड़े सहयोगी के साथ नवाज की मुलाकात इसका एक उदाहरण है। उन्होंने ट्वीट किया, "मोदी, मोहिब या अमरुल्ला सालेह (अफगान उपराष्ट्रपति) पाकिस्तान का हर दुश्मन नवाज शरीफ का करीबी दोस्त है। शिरीन ने पूछा- दोनों के बीच क्या हुई बात? पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने सवाल किया कि दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत में पारस्परिक हित के मामले क्या थे। उन्होंने कहा कि मोहिब ने केवल इमरान सरकार ही नहीं, बल्कि पूरे पाकिस्तान को वेश्यालय बताया था। रॉ और अफगानिस्तान सरकार के साझा हित केवल पाकिस्तान पर हमला करने के लिए ही हो सकता है। शरीफ के इस तरह के बेशर्म स्वार्थ को लूटे गए धन को संरक्षित करने के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। शहरयार का दावा- पाक विरोधी ताकतों की कठपुतली थे नवाज राज्यमंत्री शहरयार अफरीदी ने दावा किया कि नवाज शरीफ की अफगान एनएसए के साथ मुलाकात पाकिस्तान के दुश्मनों के साथ उनके संबंध साबित करती है। उन्होंने कहा कि बैठक ने साबित कर दिया था कि पूर्व प्रधानमंत्री पाकिस्तानी हितों के खिलाफ इस्तेमाल किए जाने वाले एक कठपुतली थे। अफरीदी ने कहा कि नवाज के बयानों का भारत पहले ही अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस्तेमाल कर चुका है। शिबली ने कहा- मोदी, जिंदल सबसे नवाज की दोस्ती विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री शिबली फराज ने कहा कि नवाज ने हमेशा पाकिस्तान के दुश्मनों के साथ दोस्ती रखी है, चाहे वह (स्टील टाइकून सज्जन) जिंदल हों या पीएम मोदी। फराज ने कहा कि यह शर्म की बात है कि पूर्व प्रधानमंत्री देश के स्वाभिमान के लिए इतने असंवेदनशील हैं। वहीं पाकिस्तानी समुद्री मामलों के मंत्री अली हैदर जैदी ने कहा कि नवाज ने पाकिस्तानी एनएसए के साथ मुलाकात कर कोई आधिकारिक संपर्क नहीं होने की हमारी घोषित नीति का उल्लंघन किया है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3x1VSDf
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...