काबुल अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद से तालिबान लड़ाके एक के बाद एक अहम ठिकानों पर कब्जा जमाते जा रहे हैं। तालिबान ने हाल में ही ईरान और पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित कई महत्वपूर्ण सीमा चौकियों पर अपना नियंत्रण कर लिया है। इस बीच तालिबान लड़ाकों का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे अमेरिकी सेना की जिम में मशीनों पर उछलकूद करते दिखाई दे रहे हैं। तालिबान लड़ाके अजब-गजब कसरत करते दिखे इस वीडियो को पाकिस्तान के एक पत्रकार सामी यूसुफजई ने शेयर किया है। जिसमें पगड़ी कुर्ता और पायजामा पहने तालिबान लड़ाके मशीनों से नूरा-कुश्ती करते दिखाई दे रहे हैं। इन लड़ाकों में से कई ने ऐसी आधुनिक मशीनों को पहली बार देखा है। वीडियो देखने पर यह साफ पता लग रहा है कि तालिबान के इन लड़ाकों को यह नहीं पता है कि जिम की इन मशीनों का एक्सरसाइज के लिए कैसे उपयोग किया जाता है। निमरूज में अमेरिकी सेना के अड्डे पर है यह जिम सामी यूसुफजई का दावा है कि ये तालिबान लड़ाके हैं, जो अमेरिकी सेना के जिम में घुसे हुए हैं। एक अन्य पत्रकार जोया नफीदी ने दावा किया कि यह जिम अफगानिस्तान के निमरूज में अमेरिकी सेना के अड्डे पर बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से यह अड्डा अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद से सूनसान पड़ा हुआ था। इसपर अब तालिबान के लड़ाकों ने अपना कब्जा जमा लिया है। दो मिनट के वीडियो में ऐसे दिखे लड़ाके दो मिनट के इस वीडियो क्लिप में तालिबान लड़ाके अलग-अलग जिम उपकरणों पर हाथ आजमाते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, उन्हें यह नहीं पता है कि इनका उपयोग कैसे किया जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि तालिबान लड़ाके अब मिस्टर अफगानिस्तान बनने की तैयारी में जुटे हैं। अफगानिस्तान के अधिकतर हिस्सों पर तालिबान का कब्जा तालिबान प्रवक्ता सुहैल शाहीन का दावा है कि देश के 85 फीसदी इलाके पर अब तालिबान का शासन हो गया है। बुधवार को तालिबान ने स्पिन बोल्डाक में बनी सीमा चौकी पर कब्जा कर लिया। तालिबान की कोशिश है कि दूसरे देशों से लगी सारी सीमा चौकियों पर कब्जा कर लिया जाए ताकि सीमा व्यापार से होने वाली कमाई पर कब्जा किया जा सके।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2VAmnT5
via IFTTT
No comments:
Post a Comment