इस्लामाबाद अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की कथित गर्लफ्रेंड और पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस अब पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं। यही नहीं वह वर्तमान प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी से बहुत प्रभावित भी हैं। महविश ने दावा किया कि इमरान खान जब से सत्ता में आए हैं, पाकिस्तान में काफी अच्छी चीजें हुई हैं। उन्होंने कहा कि अगर क्रिकेटर प्रधानमंत्री बन सकता है तो अभिनेत्री भी पीएम बन सकती है। महविश हयात से जब यह पूछा गया कि क्या आप अगले चुनाव में इमरान खान को राजनीतिक रूप से चुनौती देने जा रही हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि मैं उन्हें चुनौती नहीं देना चाहती हूं। लेकिन बाद में किसी न किसी को तो उनकी जगह लेनी होगी और मैं प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदार हो सकती हूं। उन्होंने दावा किया कि जब से पीटीआई की सरकार पाकिस्तान में आई है, तब से समाज की सोच में बदलाव आया है। पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस ने कहा कि उनका इरादा देश में सकारात्मक बदलाव लाना है। उन्होंने कहा कि यह समय बताएगा कि मेरा सपना संसद में पहुंचकर पूरा होगा या नई पार्टी बनाकर। बता दें कि पिछले दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दाऊद पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस महविश हयात () के साथ रिलेशनशिप में है। यह भी कहा जा रहा है कि इस खबर के सामने आने से डॉन गुस्से में है और इस बात की जांच करा रहा है कि यह जानकारी सार्वजनिक कैसे हुई। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उम्र में दाऊद से 27 साल छोटी महविश इस वक्त उसकी सबसे बड़ी कमजोरी है। इस बारे में चर्चा दरअसल पिछले साल शुरू हुई थी जब महविश को नागरिक सम्मान 'तमगा-ए-इम्तियाज' दिए जाने पर सवाल उठने लगे थे। बताया जाता है कि दाऊद महविश को एक आइटम सॉन्ग में देखने के बाद फिदा हो गया और कहा जाता है कि इसके बाद उसने महविश को कई बड़े प्रॉजेक्ट्स दिलाने में मदद की। महविश की पहचान लोड वेडिंग, पंजाब नहीं जाऊंगी और ऐक्टर-इन-लॉ जैसी फिल्मों से बनी। जल्द ही कहा जाने लगा कि महविश की मदद कराची का कोई प्रभावशाली शख्स कर रहा है जिसके तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के साथ अच्छे संबंध हैं। बाद में दावा किया गया कि वह शख्स दाऊद ही है। दाऊद की फिल्म इंडस्ट्री पर पुरानी पकड़ रही है। कराची और लाहौर के डॉयरेक्टर-प्रड्यूसरों के साथ उसके संबंध पुराने हैं।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3rBhN39
via IFTTT
No comments:
Post a Comment