वॉशिंगटन दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस कुछ ही दिन में स्पेस की सैर पर जाने वाले हैं। अपने साथ ले जाने के लिए अपने भाई मार्क और 82 साल की पायलट वॉली फंक के अलावा बेजोस को तलाश थी एक और हमसफर की। इस एक सीट के लिए नीलामी भी की गई जिसे एक शख्स ने 2.8 करोड़ डॉलर में जीत भी लिया लेकिन आखिरकार अंतरिक्ष को छूने का मौका मिलेगा 18 साल के एक स्टूडेंट को। ऐसे बदली किस्मत किस्मत शायद इसी को कहते हैं। 11 मिनट की इस ट्रिप के लिए सीट जीतने वाले शख्स ने समय की कमी के चलते पहली ट्रिप से नाम वापस ले लिया और हाल ही में हाई स्कूल से ग्रैजुएट हुए ऑलिवर डेमन को मिल गई उनकी जगह। बेजोस की कंपनी Blue Origin ने बयान जारी कर बताया कि नीलामी जीतने वाले शख्स को अगली ट्रिप में ले जाया जाएगा। सबसे युवा अंतरिक्षयात्री डेमन ने भी इस ऐतिहासिक सफर के लिए बोली लगाई थी और उन्हें दूसरी फ्लाइट में जगह मिली थी। जब पहली फ्लाइट से एक शख्स ने नाम वापस लिया तो सबसे पहली उड़ान का मौका मिला डेमन को। हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि इसके लिए उन्होंने कितने की बोली लगाई थी। चारों यात्री Blue Origin के New Shepard सबऑर्बिटल स्पेस टूरिज्म रॉकेट में जाएंगे। सबसे बुजुर्ग यात्री के साथ CNN की रिपोर्ट के मुताबिक डेमन के लिए सीट उनके पिता ने खरीदी है जो Somerset Capital Partners नाम की इन्वेस्टमेंट फर्म के CEO हैं। डेमन ट्रिप पर जाते हैं तो अंतरिक्ष में जाने वाले सबसे युवा शख्स होंगे। दिलचस्प बात यह है कि साथ में जा रहीं फंक अंतरिक्ष में जाने वाली सबसे बुजुर्ग शख्स होंगी। करीब 60 साल पहले फंक को NASA के Mercury 13 मिशन पर जाने के लिए ट्रेन किया गया था लेकिन मिशन कैंसल कर दिया गया।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3rdmi3u
via IFTTT
No comments:
Post a Comment